भानपुरा इमाम हुसैन (अ. स) की याद में 72 यूनिट किया रक्तदान करबला के शहीद और पैगमबर ए इस्लाम हज़रत मुहम्मद (स. अ.) के नवासे इमाम हुसैन (अ.स.) की याद में आज रविवार 14 जुलाई 2024 (7 मुहर्रम) को भानपुरा जमात खाने में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 72 युनिट रक्तदान किया गया। शिविर में पुरुषों के अलावा बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी रक्तदान किया साथ ही मोहसिन क़ुरैशी सदर अन्जुमन कमेटी द्वारा कहा गया की इमाम हुसैन ने 1400 साल पहले इंसानियत को ज़िंदा रखने के लिए अपनी और अपने 72 साथियो की क़ुरबानी करबला के मैदान में पेश की। इंसानियत को कायम रखने के लिए अपने खून का अतिया पेश किया आज उन के अकीदतमंदो ने इमाम हुसैन को श्रद्धांजलि पेश करते हुए ये रक्तदान शिविर आयोजित किया इस मौके पर शहरयार गुज (शिबू)
कादर खान पूर्व सदर या हुसैन कमेटी इरफान अंसारी सचिव अन्जुमन कमेटी मुस्तकीम क़ादरी उपाध्यक्ष अन्जुमन कमेठी सईद हुसैन जाफर खान सदर सिपाही जमात अब्दुल रहीम मेम्बर अन्जुमन बबली खान साहब सज्जाद क़ुरैशी मेहफ़ूज़ खान साहब अमजद खान मेम्बर अन्जुमन सलमान अंसारी मेम्बर अन्जुमन शाहरुख अंसारी सचिव चंदेल जमात अनवर अंसारीसरफराज कुरैशी आशिक अंसारी अनस शेख इसरार क़ुरैशी सदर योमे हुसैन लंगर कमेटी योमे हुसैन लंगर कमेटी तमाम मेम्बर या हुसैन लंगर कमेटी तमाम मेम्बर सिराज खान स्टार बैटरी 313 ग्रुप मौजूद रहे उपरोक्त जानकारी पत्रकार हैदर अली मंसूरी द्वारा दी गई

No comments:
Post a Comment