शिक्षा ही विकास का द्वार है उच्च शिक्षा से ही मंसूरी समाज आगे बढ़ेगा : यूनुस मंसूरी राष्ट्रीय अध्यक्ष मंसूरी समाज में प्रचलित महंगी शादियों का चलन खत्म करने के लिए राष्ट्रीय मंसूरी समाज ने क्रांतिकारी कदम बढ़ाया है जिसके तहत देवास जिले के हाटपिपलिया में राष्ट्रीय मंसूरी समाज ने सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित कराया राष्ट्रीय मंसूरी समाज संगठन के बैनर तले जिला अध्यक्ष एहसान मंसूरी के नेतृत्व में आयोजित निकाह सम्मेलन में 37 जोड़ों ने मंसूरी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष यूनुस मंसूरी के मुख्य अतिथ्य में अपने हमसफर को निकाह में कबूल किया।
दस हजार से ज्यादा लोगों की उपस्थिति में निकाह सम्मेलन की शुरुआत हाफिज अब्दुल सलाम मऊ वालों ने कुरान की तिलावत व हम्द पढ़कर की। कार्यक्रम में तेलंगाना से विशेष अतिथि हाजी शमशाद कादरी उत्तर प्रदेश से शकील मंसूरी, प्रदेश अध्यक्ष सलीम मंसूरी कबाड़ी प्रदेश प्रभारी पार्षद हकीम मंसूरी प्रदेश महामंत्री अब्दुल वहाब मंसूरी प्रदेश सदस्य सिराज मंसूरी शफी मंसूरी खातेगांव राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य हाजी शकूर मंसूरी जिला अध्यक्ष अब्दुल मजीद शेरू भाई शरीफ मंसूरी तहसील अध्यक्ष शफीक मंसूरी रहमान मंसूरी रज्जाक मंसूरी इस्माइल मंसूरी अकरम मंसूरी अकबर भाई जामगोद शकील मंसूरी अब्दुल रजाक मंसूरी मकरोंन शाहिद मंसूरी लईक मंसूरी महिला जिला अध्यक्ष में सुमैया मंसूरी, रुखसाना मंसूरी, आइशा पटेल आदि उपस्थित रही मंसूरी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष यूनुस मंसूरी ने मंसूरी समाज में फैली गैर शरीअतन परंपराओं पर ईज्तेमाई निकाह सम्मेलन को करारा प्रहार बताया और फिजूल खर्ची रोकते हुए उन रुपए का उपयोग तालीम और तिजारत में करने पर जोर दिया पदाधिकारी व समाजसेवियों का गुलपोशी व दस्तारबंदी करके स्वागत सत्कार किया गया साथ ही जिला अध्यक्ष एहसान मंसूरी की ओर से समाजसेवियों को प्रमाण पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
सामूहिक विवाह कार्यक्रम में हारुन भाई मंसूरी पार्षद पहलवान और मोहम्मद अली भाई की भूमिका सराहनीय व प्रशंसनीय रही। प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से एम एच खुजनेरी सलीम मंसूरी नौशाद मंसूरी शाकिर मंसूरी करीम पठान गुलरेज मंसूरी नफिस मंसूरी ने सामाजिक सरोकार के इस कार्यक्रम को बेहतरीन कवरेज दी। सामूहिक विवाह सम्मेलन में इंदौर धार उज्जैन आष्ठा एवं देवास जिले की सभी तहसीलों से समाजसेवी प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment