Advertisement

Breaking

Advertisement

Friday, March 8, 2024

महिला बाल विकास विभाग


शामगढ़ आज नगर में आज दिनांक 5/3/ 2024 को प्राथमिक क्रमांक 2 स्कूल शामगढ़ में मंगल दिवस का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत सुपोषण दिवस एवं मिशन वात्सल्य का आयोजन किया गया इस प्रोग्राम में वार्ड क्रमांक एक से 12 तक की कार्यकर्ता एवं सहायिका उपस्थिति रही एवं पर्यवेक्षक रीना झिंजोरिया और वार्ड की सभी  गर्भवती महिलाएं उपस्थिति रही इस कार्यक्रम के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार एवं संतुलित भोजन की समझाइए दी गई और गर्भवती महिलाओं को खाना खिलाया गया खाने में उन्हें खीर पुरी आलू की सब्जी हलवा खिलाया गया पौष्टिक आहार   एवं आयरन कैल्शियम की गोली खाने की समझाइए दी गई ।
आज शासकीय विद्यालय शामगढ़ में शामगढ़ की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा गर्भवती महिलाओं को बुलाकर मिशन वात्सल्य अंतर्गत उन्हें पोषण संबंधित समझाइश दी गई एवं पोषण आहार  के पैकेट वितरण किए गए इस अवसर पर पर्यवेक्षक रीना झिंजोरिया द्वारा गर्भवती महिलाओं को गर्भ धारण से लेकर प्रसव तक एवं प्रसव के पश्चात गर्भवती महिलाओं को अपने स्वास्थ्य एवं पोषण की उचित देखभाल संबंधित जानकारी दी गई। गर्भवती महिलाओं को दिन में 2 घंटे आराम करना चाहिए ,अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए और लगातार कार्य नहीं करना चाहिए और चिकित्सक से समय-समय पर स्वास्थ्य जांच करवाते रहना चाहिए गर्भवती महिलाओं को अपने पोषण थाली में हरी सब्जियां ,दाल, चावल ,रोटी ,सलाद आदि का उपयोग नियमित रूप से करना चाहिए ताकि वह भी स्वस्थ रहे एवं गर्भ में पाल रहे शिशु भी स्वस्थ रहे कलेक्टर महोदय श्री दिलीप यादव की मंशा है कि गर्भवती महिलाओं की उचित मॉनिटरिंग की जाएगी एवं उन्हें समय पर भोजन करवाया जाएगा एवं स्वास्थ्य परीक्षण समय-समय पर कराया जाए तो हमारे क्षेत्र से कुपोषण को काम किया जा सकता है इसी के मध्य नजर शामगढ़ सेक्टर में  दो स्थानों पर गर्भवती महिलाओं को बुलाकर उन्हें आंगनबाड़ी केंद्र पर खाना खिलाया गया सामूहिक भोज में महिलाओं को बहुत आनंद प्राप्त हुआ एवं उन्होंने सभी को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सारिकाओं को इस आयोजन हेतु धन्यवाद दिया आंगनबाड़ी केदो पर गर्भवती महिलाओं को प्रतिदिन बुलाया जाए एवं उन्हें वहां पर बैठकर कार्यकर्ता के सामने भोजन करवाने का उद्देश्य महिलाओं में स्वास्थ्य सुरक्षा एवं पोषण दृष्टि से एक सारणी कम है जिससे कि महिलाएं आगे चलकर स्वस्थ शिशु को जन्म दे एवं मातृ मृत्यु दर एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाई जा सके ।
इस अवसर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता  छेना खाती विमल कुंवर नसीम बानो सबीर मंसूरी निशा सोनी सुनीता वर्मा तबस्सुम काला गुजराती संगीता मालवी बबीता सिसोदिया ,हेमलता baser , किरण रोडवाल एवं समस्त सहाइका उपस्थिति रही एवं सभी ने गर्भवती महिलाओं को इस आयोजन में उपस्थित होने हेतु आभार व्यक्त किया एवं सह हृदय से धन्यवाद दिया।

No comments:

Post a Comment