Advertisement

Breaking

Advertisement

Tuesday, November 7, 2023

मेरी जिंदगी आप ही के लिए समर्पित है। मेरे जीवन का एक ही ध्येय है आप। में वचन देता हु क्षेत्र के हर एक वासियों को मेरा आने वाला हर क्षण और हर कार्य आपके उत्थान और क्षेत्र के विकास के लिए होगा : सुभाष सोजतिया

गरोठ। गरोठ-भानपुरा विधानसभा 227 के कांग्रेस उम्मीदवार सुभाष सोजतिया के जनसंपर्क में हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ रही हैं। वहीं जगह-जगह फूल माला पहनकर उनका भव्य स्वागत किया जा रहा हैं। विधानसभा चुनाव का बिगुल बजते ही राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है।
कांग्रेस पार्टी ने गरोठ-भानपुरा विधानसभा क्षेत्र से श्री सोजतिया को अपना उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस प्रत्याशी श्री सोजतिया ने पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन के साथ आज
सेमली शंकर, परासली, खईखेड़ा, आकली दीवान, बरखेड़ा राठौर, खजुरी पंथ, पालखंदा, बोलिया, जनसंपर्क किया व उदबोधन में वचन के रुप में कहा कि जय किसान कृषि ऋण माफी योजना को निरंतर रखेंगे। किसानों का 2.00 तक का कर्ज माफ करेंगे।, महिलाओं को प्रतिमाह 1500/-रूपए नारी सम्मान निधि के  रूप में देंगे। घरेलू गैस सिलेंडर 500/- रूपए में देंगे। बिजली के बिल में 100 यूनिट माफ और 200 यूनिट हाफ दर पर देंगे। किसानों को सिंचाई हेतु 5 हार्सपॉवर का विद्युत निःशुल्क प्रदान करेंगे। किसानों के बकाया विद्युत देयक माफ करेंगे बहुदिव्यांगजनों की पेंशन की राशि बढ़ाकर रूपए 2000/- करेंगे। पढ़ो-पढ़ाओ योजना के अंतर्गत सरकारी स्कूलों के बच्चों को कक्षा 1 से 8वीं तक 500/- रूपए, कक्षा 9वीं-10वीं के  लिए 1000/- एवं कक्षा 11वीं-12वीं के बच्चों को 1500/- रूपए प्रतिमाह देंगे। मध्यप्रदेश में स्कूली शिक्षा निःशुल्क करेंगे। बेटियों के विवाह पर,1 लाख 1 हजार रूपए की सहायता देंगे। बेटियों के लिए 2 लाख 51 हजार की राशि उनके जन्म से विवाह संस्कार होने तक देंगे। स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत जिसमें परिवार सहित 25 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा एवं 10 लाख का दुर्घटना बीमा देंगे । सामाजिक सुरक्षा पेंशन 600 से बढ़ाकर 1200 रूपए करेंगे। साथ ही क्षेत्र में उद्योग स्थापित किया जाएगा जिससे युवा को रोजगार मिलेगा। साथ ही कहा मेरी जिंदगी आप ही के लिए समर्पित है। मेरे जीवन का एक ही ध्येय है आप। और में वचन देता हु क्षेत्र के हर एक वासियों को मेरा आने वाला हर क्षण और हर कार्य आपके उत्थान और क्षेत्र के विकास के लिए होगा जनसंपर्क के दौरान कांग्रेस के जनप्रतिनिधि पदाधिकरी और कार्यकर्ता साथ थे।

No comments:

Post a Comment