Advertisement

Breaking

Advertisement

Sunday, October 15, 2023

भाजपा में विधायक चेहरे को लेकर घमसान



गरोठ भानपुरा क्षेत्र के मौजूदा विधायक देवीलाल धाकड़ नही लड़ेंगे चुनाव विधायक धाकड़ ने कहा मैने 2018 में चुनाव लड़ते समय पार्टी से वादा किया था की मुझे केवल एक चुनाव लडना है और मेने वो लड़ लिया देवीला धाकड़ ने इस प्रतिवेदन में कहा कि बीते पांच सालो में अपने परिवार को बिलकुल समय नहीं दे पाया हु और आगे संगठन के साथ मेरी जो जिमेदारी है में उसका निर्वाहन करूंगा उधर राजनीतिक गलियारों में  विधायक धाकड़ के इस त्याग का सर्वत्र प्रशांश हो रही है

No comments:

Post a Comment