Advertisement

Breaking

Advertisement

Sunday, October 15, 2023

कांग्रेस की पहली सूची जारी 144 नाम शामिल आने वाले 2 दिनों के भीतर तीसरी और आखिरी सूची भी जारी कर देगी कांग्रेस कांग्रेस की पहली सूची में माही न्यूज़ के बताएं नाम शामिल 6 माह पूर्व प्रकाशित खबर में माही न्यूज़ द्वारा बताए गए नाम पर ही लगी मोहर फिर वह भाजपा की सूची हो या कांग्रेस की नाम वो ही जो हमने कहे

मंदसौर ।मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर अब कांग्रेस की ओर से भी उमीदवारों की पहली सूची जारी हो गई. रविवार (15 अक्टूर) को कांग्रेस की ओर से अपनी पहली उमीदवारों की सूची जारी कर दी गई. इतना ही संभावाना ये भी जताई जा रही है कि कांग्रेस आने वाले दो दिनों के भीतर यानी  संभवत: 16 को दूसरी और 17 अक्टूबर को उमीदवारों की तीसरी और आखरी सूची भी जारी कर देगी. इस लिस्ट में 144 उम्मीदवारों के नाम हैं. पहली लिस्ट में कमलनाथ, गोविंद सिंह, जीतू पटवारी का नाम शामिल है. लिस्ट से तय हो गया है कि कमलनाथ छिंदवाड़ा से चुनाव लड़ेंगे. वहीं, राउ सीट से जीतू पटवारी को टिकट दिया गया है.

कांग्रेस की पहली सूची में माही न्यूज़ के बताएं नाम शामिल 6 माह पूर्व प्रकाशित खबर में माही न्यूज़ द्वारा बताए गए नाम पर ही लगी मोहर फिर वह भाजपा की सूची हो या कांग्रेस की नाम वो ही जो हमने कहे

कांग्रेस की पहली सूची में मंदसौर की 2 विधानसभा से पर्दा उठ गया है। आपको बता दें कि कांग्रेस की पहली सूची में माही न्यूज के बताए नाम शामिल जिनका दावा माही न्यूज 6 महीने पहले किया 19 माई 2023 को माही न्यूज के पोर्टल पर प्रकाशित की थी ,अब तक उन्ही नाम पर लगी मोहर फिर वो भाजपा की सूची हो या कांग्रेस की कांग्रेस मंदसौर से कांग्रेस जिला अध्य्क्ष विपिन जैन को मोका दिया गया तो सुवासरा से राकेश पाटीदार को मैदान में उतारा गया। राकेश पाटीदार पूर्व में सुवासरा से उपचुनाव लड़ चुके हैं। 


भाजपा की गरोठ तो कांग्रेस की गरोठ मल्हारगढ़ पर घोषणा बाकी मल्हारगढ़ से कांग्रेस के दो नाम में से एक होगा मैदान में

भाजपा मंदसौर की 4 विधानसभा में  से 3 पर अपना प्रत्याशी उतार चुकी है जिसमे मल्हारगढ से जगदीश देवड़ा, मंदसौर यशपाल सिंह सिसौदिया, सुवासरा हरदीपसिंह डंग , गरोठ पर अभी तक भाजपा कि और से कोई नाम नहीं आया है। वही कांग्रेस से मंदसौर से विपिन जैन सुवासरा से राकेश पाटीदार को मैदान में उतारा गया।

मल्हारगढ से 2 में से एक मैदान में

मल्हारगढ से कांग्रेस की ओर से परशुराम सिसोदिया या श्यामलाल जोकचंद दोनो में से एक नाम आपको मैदान में नजर आएगा जो भाजपा के जगदीश देवड़ा के सामने चुनाव लडेंगे।

गरोठ से भाजपा चेहरा बदलने का ले चुकी निर्णय इसके बाद से श्री यादव, श्री सिसोदिया, श्री चौधरी, का नाम दौड़ में शामिल हैं, तो सबसे ज्यादा सुर्खियों में जिला पंचायत उपाध्यक्ष मनुप्रिया यादव हो सकती हैं प्रत्याशी

राजनीति गलियारों में चर्चा है कि वर्तमान विधायक देवीलाल धाकड़ ने आगामी चुनाव के दावेदारों से खुद को अलग कर लिया है या यू कहे की चुनाव लडने से मना कर दिया है। वैसे भी भाजपा इस सीट पर चेहरा बदलने का निर्णय ले चुकी है, जिसके बाद से पूर्व विधायक चंदरसिंह सिसोदिया, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश चौधरी युवा मोर्चा पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष विनित यादव का नाम चर्चा में है तो वही सबसे ज्यादा जो नाम सुर्खियों मे है, वो नाम स्वर्गीय विधायक राजेश यादव की पुत्र वधु जिला पंचायत उपाध्यक्ष मनुप्रियां यादव का है। कयास लगाए जा रहे हैं की भाजपा की ओर से अगली सूची में मनुप्रिया विनित यादव का नाम नजर आ सकता है,

कांग्रेस की पहली सूची के बाद मंदसौर नीमच टिकिट वितरण के जातिगत समीकरण को देखते हुए गरोठ भानपुरा विधानसभा से कांग्रेस के पूर्व मंत्री सुभाष कुमार सोजतिया व त्रिलोक पाटीदार का टिकिट डेंजर जोन में पहुंचा तो दुर्गेश पटेल अभी भी सैफ जोन में अगली सूची का इंतजार
 
टिकिट की दौड़ में दुर्गेश पटेल की राह हुई आसान गरोठ विधानसभा से कांग्रेस की बात करें तो यह से तीन नाम चर्चा में हैं, जिसमें पूर्व मंत्री सुभाष कुमार सोजतिया, यूथ कांग्रेस प्रदेश सचिव दुर्गेश पटेल, प्रदेश महामंत्री त्रिलोक पाटीदार शामिल हैं, गरोठ विधानसभा का टिकिट भी इन नमो के इर्द गिर्द घूमता नजर आ रहा है। मगर कांग्रेस की पहली सूची ने गरोठ के राजनीति में नया मोड़ ला दिया संभागीय क्षेत्र के जातिगत समीकरण की बात करें तो नीमच मंदसौर से कांग्रेस एक टिकिट पाटीदार समाज को देती है, तो वही जैन समाज से दो प्रत्यशी मैदान में रहते हैं, कांग्रेस की पहली सूची में राकेश पाटीदार, विपिन जैन, नरेन्द्र नाहटा का नाम शामिल जिसके बाद से त्रिलोक पाटीदार,पूर्व मंत्री सुभाष सोजतिया का टिकिट डेंजर जोन में चला गया तो वही दुर्गेश पटेल अभी भी सैफ जोन में नजर आ रहे हैं।

No comments:

Post a Comment