Advertisement

Breaking

Advertisement

Monday, October 30, 2023

गरोठ विधानसभा से 8 पत्र दाखिल तीन राजनीति दल के 5 निर्दलीय

गरोठ आज नामांकन पत्र दाखिल करने की समय सीमा समाप्त हो गई है। गरोठ विधान सभा से 8 पत्र दाखिल हुए। जिसमे तीन राजनीति दल के व अन्य 5 फार्म निर्दलीय है . पार्टी की बात करें तो कांग्रेस से सुभाष कुमार सोजतिया, भाजपा से चंदरसिंह सिसोदिया बसपा से जगदीश निवासी बामनी निर्दलीय की बात की जाए तो फूलचंद निवासी बाबुलदा, प्रहलाद सिंह निवासी टुंगनी, सुरेश निवासी भेसोदामंडी, अहसास हुसैन निवासी भानपुरा सईद अहमद निवासी भेसोदामंडी द्वारा नामांकन डाले गए हैं। दोनों ही पार्टी से बगावत कर किसी ने भी नामांकन दाखिल नहीं किया। कुछ नामो की चर्चा थी मगर कोई बागी देखने को नहीं आया आज से चुनावी रंग अपनी रंगत बिखेरेगा। आपको बता दें कि माही न्यूज का जिले से लेकर पूरे प्रदेश सर्वे पूरा हो गया है। अगली खबर में हम आपको बताएंगे कहा से कितनी सीटे मिलेगी। किसकी होगी अगली सरकार

No comments:

Post a Comment