भानपुरा| गरोठ भानपुरा विधानसभा में दावेदारी को लेकर घमासान उत्तरप्रदेश से आये पर्यवेक्षक की रिपोर्ट के बाद आलाकमान को विधानसभा 227 की वास्तविक स्तिथि की जानकारी मिल चुकी है वैसे तो भाजपा मैं दर्जनों दावेदार अपनी ताल ठोक रहे है अगर इन नामो की बात करे तो वर्तमान विधायक देवीलाल धाकड़, पूर्व विधायक स्वर्गीय राजेश यादव के पुत्र विनीत यादव,पूर्व विधायक चन्दरसिंह सिसोदिया,राजेश सेठिया,चंद्रप्रकाश पंडा,मुकेश काला,श्याम सिंह चौहान चिकन्या ,रणजीत सिंह चौहान अभिषेक मांदलिया, अमित उपाध्याय प्रमुख है ये दावेदार अपनी दावेदारी जता रहे है! गरोठ जिले की घोषणा ना होने पर कही ना कही जनता मे नाराजगी है सूत्रों की माने तो भाजपा इस बार नये चेहरे पर दाव खेल सकती है! जिसमे युवा चेहरे युवा मोर्चा पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष विनीत यादव, सरपंच श्याम सिंह चिकनिया युवा की पहली पसंद बने हुए है|
टिकट को लेकर ऊंट किस करवट बैठता है देखने वाली बात होगी|

No comments:
Post a Comment