Advertisement

Breaking

Advertisement

Wednesday, August 9, 2023

गरोठ से उमराह के लिए मक्का मदीना रवाना हुए


गरोठ नगर से सब्जी मंडी के ईमाम हाफिज कारी गुलाम जिलानी बुधवार को पवित्र सफर-ए-उमरा के लिए रवना भारी  संख्या में परिजन आम लोग ईमाम साहब को मुबारक बाद देने पहुंचे जहा आम लोगो और परिजनों द्वारा हाफिज कारी गुलाम जिलानी को  फूलमाला पहना कर स्वागत करते हुए काबा शरीफ में वतन और दोस्तों, रिश्तेदारों के लिए दुआ की दरख्वास्त की इस हज वर्ष में केवल एक बार होता है, लेकिन उमरा के लिए पूरे वर्ष कभी भी जाया जा सकता है। हज में जहां 45 दिन तक लग जाते हैं, वहीं उमरा में कम से कम 14 दिन लगते हैं हाफिज कारी गुलाम जिलानी को उमराह के लिए विदा करने में जामा मस्जिद पूर्व सदर हाफिज खान ठेकदार सब्जी मंडी मजीद सदर खलिल शाह अहसान मंसूरी कालू मंसूरी वसीम मेव रईस कुरैशी हबीब कुरैशी जामा मस्जिद ईमाम हाफिज मोहम्मद शाने आलम राजू अगवन मौजूद रहें

No comments:

Post a Comment