शामगढ़ आज शामगढ़ में नगर युवा कांग्रेस कमेटी द्वारा भारतीय युवा कांग्रेस के 63वे स्थापना दिवस पर शामगढ़ सिविल हॉस्पिटल पहुचकर मरीजो और उनके परिजनों को फल एवं बिस्किट वितरित किये गये इसके पश्चात ब्लॉक कार्यवाहक अध्यक्ष प्रमोद फरक्या द्वारा युवा कांग्रेस को संबोधित करते हुए सभी युवा साथियों को बधाई दी गयी एवं युवाओं द्वारा युवा कांग्रेस जिंदाबाद के नारे लगाए गएइस अवसर पर नगर कांग्रेस अध्यक्ष पंकज मुजावदिया , जिला सचिव दर्शनसिंह ,रजाक वारसी ,नीलेश संघवी, युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष पवन पांडेय , ब्लॉक मीडिया प्रभारी गोरा पठान , युवा कांग्रेस नगर अध्यक्ष प्रीत खन्ना , आफताब मेव (गोल्डी) , मंथन मुजावदिया , हेमंत श्रीवास्तव , जगदीश परमार , राजवीर परमार , मनन पंजाबी , कैफ अहमद , गौरव भट्ट आदि वरिष्ठ एवं युवा कांग्रेसजन उपस्थित रहे। युवा कांग्रेस नगर अध्यक्ष प्रीत खन्ना द्वारा सभी वरिष्ठों एवं युवा साथियों का आभार व्यक्त किया गया_
शामगढ़ आज शामगढ़ में नगर युवा कांग्रेस कमेटी द्वारा भारतीय युवा कांग्रेस के 63वे स्थापना दिवस पर शामगढ़ सिविल हॉस्पिटल पहुचकर मरीजो और उनके परिजनों को फल एवं बिस्किट वितरित किये गये इसके पश्चात ब्लॉक कार्यवाहक अध्यक्ष प्रमोद फरक्या द्वारा युवा कांग्रेस को संबोधित करते हुए सभी युवा साथियों को बधाई दी गयी एवं युवाओं द्वारा युवा कांग्रेस जिंदाबाद के नारे लगाए गएइस अवसर पर नगर कांग्रेस अध्यक्ष पंकज मुजावदिया , जिला सचिव दर्शनसिंह ,रजाक वारसी ,नीलेश संघवी, युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष पवन पांडेय , ब्लॉक मीडिया प्रभारी गोरा पठान , युवा कांग्रेस नगर अध्यक्ष प्रीत खन्ना , आफताब मेव (गोल्डी) , मंथन मुजावदिया , हेमंत श्रीवास्तव , जगदीश परमार , राजवीर परमार , मनन पंजाबी , कैफ अहमद , गौरव भट्ट आदि वरिष्ठ एवं युवा कांग्रेसजन उपस्थित रहे। युवा कांग्रेस नगर अध्यक्ष प्रीत खन्ना द्वारा सभी वरिष्ठों एवं युवा साथियों का आभार व्यक्त किया गया_

No comments:
Post a Comment