Advertisement

Breaking

Advertisement

Tuesday, July 18, 2023

माडल स्कूल गरोठ में स्कूल चले अभियान का शुभारंभ किया गया।

गरोठ-- माडल स्कूल गरोठ में स्कूल चले अभियान का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि   नापतोल अधिकारी मंदसौर  भारत भूषण उपस्थित रहे । आपने  बच्चों को जीवन में आगे बढ़ना, धैर्य बनाए रखना व्यायाम करना, समय सीमा में कार्य को पूर्ण करना आदि विषय में छात्र-छात्राओं से चर्चा की। इस अवसर पर  प्राचार्य टीसी जगरिया,  शिक्षक आर एल लोहिया, अभिषेक मंगलोरिया, एनके मालवीय  सोनू दानगढ़, श्रीमती चंदा पाटीदार आदि  उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment