Advertisement

Breaking

Advertisement

Tuesday, July 11, 2023

लाडली बहना योजना कि द्वितीय किश्त से लाभान्वित हुई, महिलाऐं

गरोठ--मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कि महत्वाकांक्षी योजना लाडली बहना योजना का लाभ दिलवाने में महिला बाल विकास विभाग अधिकारी श्रीमती रीना जिझोरिया और टिम पुरी मेहनत से जुटी रही, और इन्हीं के परिणाम स्वरूप 10 जुलाई को महिलाओं के खाते में लाडली बहना योजना कि दुसरी किश्त डाली गई। दुसरी किश्त डाली जाने से महिलाएं बेहद खुश और प्रसन्नचित्त नजर आई। गरोठ विकास खंड में पात्र महिलाओं को इस योजना का लाभ दिलवाने में महिला बाल विकास विभाग अधिकारी श्रीमती रीना जिझोरिया और उनकी टीम कि सराहनीय भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment