Advertisement

Breaking

Advertisement

Tuesday, July 11, 2023

डॉ. अंबेडकर भवन में मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल एवं कर्मकार योजना की राशि वितरण कार्यक्रम संपन्न

भानपुरा! भानपुरा में डॉ.अंबेडकर भवन में मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना के अंतर्गत राशि के अंतरण कार्यक्रम मां सरस्वती की पूजा आराधना करके संपन्न हुआ जिसमें जनपद पंचायत भानपुरा की सभी पंचायतों के 26150 श्रमिक एवं हितग्राही भाईयो - बहनों को 583 करोड़ रुपए की राशि का अंतरण किया गया.
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सभी लाभान्वित हितग्राहियों से सीधे संवाद करके संबल योजना , महात्मा गांधी नरेगा योजना ,कर्मकार कल्याण मंडल योजना साथ ही अन्य सभी शासकीय योजना के बारे में विस्तार  से बताया एवं  सिंगल क्लिक के माध्यम से राशि सीधे हितग्राहियों के खाते में ट्रांसफर की ।

उपरोक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्य कार्यपालन अधिकारी अमृतलाल सिसोदिया , जिला योजना समिति सदस्य अजय तिवारी , ग्राम पंचायत रतनपुरा सरपंच रामसिंह चौहान,  रायपुरिया सरपंच तूफान केवट  , भाजपा मंडल महामंत्री पिंटू पनिहार , पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रेखा मांदलिया , अंतिम कलोशिया , प्रदीप जीनगर (पत्रकार) , जनपद पंचायत भानपुरा के कर्मचारी एवं आशा कार्यकर्ता सहित सभी हितग्राही उपस्थित थे.

No comments:

Post a Comment