डॉ मनोज उपाध्याय , डॉ सुमन्त कुशवाहा डॉ दीपक रॉय, डॉ हिमांशु जी चौहान श्री एम एल कुशहवाह जी , श्री मनोज जी शर्मा आदि व सीए श्री आयुष दांनगढ़ जी का उनकी निस्वार्थ सेवा के लिए उन्हें सम्मान पत्र व गिफ्ट भेंट कर हार्दिक आभार व्यक्त किया इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक महोदय श्रीमान हेमंत जी पाटीदार ने कहा कि
चिकित्सक धरती पर एक जीवित भगवान हैं जो लोगों को नवजीवन प्रदान करता है उन्होंने माला पहनाकर चिकित्सकों व सीए का आभार व्यक्त किया। सीए के बारे में बताते हुवा कहा कि जो व्यक्ति फाइनेंसियल एकाउंट्स, फाइनेंसियल एक्टिविटीज या उनसे जुड़े अन्य कार्यों को समझ कर बेहतर तरीके से उसको मैनेज करता है उसे हम चार्टेड अकाउंटेंट (CA) कहते हैं। CA एक फाइनेंसियल एडवाइजर हैं, जो लोगों को टैक्स, बिज़नेस अकाउंट और फाइनेंस से जुड़ी सलाह देते हैं। इस अवसर पर पंचशील के वरिष्ट शिक्षक श्री नीरज पोरवाल , व महिमा पाटीदार , हर्ष शर्मा, निखिल, लवदीप मालवीया , अपूर्वा, ऋतु, रितिका पाटीदार,सुयश, प्रिंसी, तन्मय चौधरी आदि विद्यार्थी उपिस्थत रहे।
No comments:
Post a Comment