Advertisement

Breaking

Advertisement

Saturday, July 1, 2023

विधायक धाकड़ ने आयुष्मान कार्ड वितरित कर, हाई स्कूल बालोदा में डिजिटल पेनल का किया शुभारम्भ

गरोठ--शासकीय हाई स्कूल उमरिया बालोदा में विधायक  देवीलाल धाकड़ ने डिजिटल पेनल का शुभारम्भ किया। इस सुविधा से डिजिटल माध्यम से बच्चों को शिक्षा दी जाएगी। ऑनलाइन माध्यम से वीडियो व ग्राफ के जरिये बच्चों को पढ़ाया जायेगा जिससे बच्चो को अच्छी शिक्षा प्राप्त होंगी। साथ ही ग्राम पंचायत बालोदा में आयोजित कार्यक्रम में आयुष्मान योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किये। साथ ही राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर चिकित्सकों का माला पहना कर सम्मान किया। इस अवसर पर किसान मोर्चा जिला महामंत्री बसंतीलाल पाटीदार, मेलखेड़ा मण्डल उपाध्यक्ष  चंद्रशेखर सोनी, मण्डल मंत्री  अजय जैन, ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती गायत्रीबाई, बूथ अध्यक्ष  अनिल व्यास, भाजपा कार्यकर्ता  सत्यनारायण सोनी सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता, चिकित्सक, स्वास्थ्य विभाग कर्मचारी, शिक्षकगण, ग्रामीणजन उपस्थित रहे।इस उपरांत गरोठ में आयोजित आयुष्‍मान कार्ड वितरण एवं सिंकल सेल ऐनीमिया उन्‍मूलन मिशन के शुभारम्भ कार्यक्रम में सहभागिता की। इस अवसर पर जबलपुर में आयोजित प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र  मोदी के कार्यक्रम को सुना। प्रधानमंत्री जी द्वारा सिंकल सेल एनीमिया उन्नमूलन मिशन का प्रारम्भ किया गया जिसके अंतर्गत सिंकल रोग को जड़ से ख़त्म करने के प्रयास किये जायेंगे। साथ ही गरोठ नगर में आयुष्मान योजना अंतर्गत आयुष्मान कार्ड वितरित किये। आयुष्मान कार्ड के माध्यम से सम्पूर्ण भारत में 5 लाख तक का उपचार मुफ्त में कराया जा सकेगा। इस अवसर पर विस्तारक  अलंकार विश्वकर्मा, गरोठ नगर परिषद अध्यक्ष  राजेश सेठिया, गरोठ मण्डल अध्यक्ष  उमरावसिंह चौहान, नगर परिषद उपाध्यक्ष महेश मालवीय, पार्षद  राजेश चौधरी,  सतीश गुजरती,  अर्जुन बागड़ी पार्षद प्रतिनिधि  रविपुरी गोस्वामी सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता, नगर परिषद कर्मचारियों, नगरवासी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment