Advertisement

Breaking

Advertisement

Tuesday, July 4, 2023

पूर्व विधायक चंदर सिंह सिसोदिया का जन्मदिन मनाया

भानपुरा गरोठ भानपुरा के पूर्व विधायक चंदरसिंह सिसौदिया का जन्मदिन शासकीय अस्पताल एवं स्कूल के बच्चो के बीच भारतीय संस्कृति अनुसार मनाया गया एवं शासकीय अस्पताल में फल और बिस्किट वितरण किए गए । सांसद सुधीर गुप्ता द्वारा भी मिठाई खिला कर बधाई दी गई।
 इस अवसर पर डॉ. आनंद जैन, अमित उपाध्याय, पंकज शोत्री, धर्मेंद्र थोरा, जंबू जैन, अनिल राठौर, विशाल जी, राकेश माली, नरेंद्र नाथ, दीपक माली सर, अजय गौड़, सौरभ विश्वकर्मा, गोपाल पाटीदार एडवोकेट,रियाज कुरेशी, अचिन भाई, यश राठौर, जयेश राठौर, हर्ष, शुभम्, रवि, राहुल, अनिल, ऋषभ, दीपेश राठौर एवं न्यू टारगेट एकेडमी के विद्यार्थी एवं अन्य साथीगण उपस्थित थे ‎।

No comments:

Post a Comment