Advertisement

Breaking

Advertisement

Monday, June 12, 2023

किसान सभा में हुआ कांग्रेस का गोपनीय सर्वे के उन सभी दावेदारों के नाम शामिल हैं जिनका दावा द माही न्यूज़ ने आगामी विधानसभा में मैदान में प्रत्याशी के रूप में नज़र आने के लिए किया

मंदसौर । प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ 6 जुन को मन्दसोर जिले के पिपल्यामण्डी पहुंचे थे जहां उन्होंने एक विशाल जनसभा को सबोधितं किया था, इस आयोजन के दौरान जानता के बिच में हो रहा था गोपनीय फिडबेक विधानसभा चुनाव में अब मात्र पांच माह बचे हैं ऐसे मे मजबूत दावेदार की हो रही सूची तैयार जनसभा में हुए फिडबैक रिपोर्ट में कांग्रेस के उन सभी दावेदारों के नाम शामिल हैं जिनका दावा द माही न्यूज़ ने आगामी विधानसभा में मैदान में प्रत्याशी के रूप में नज़र आने के लिए किया हे।
माही न्यूज़ के वो नाम कांग्रेस की फिडबेक रिपोर्ट मे आए नामो मे शामिल हैं। कांग्रेस की फिडबेक रिपोर्ट में हर विधानसभा से चार चार नाम नाम शामिल हे अब बात करते है द माही न्यूज़ के नाम और किसान सभा में हुए कांग्रेस के गोपनीय सर्वे रिपोर्ट के नामो के बारे मैं शुरूवात करते मल्हारगढ़ विधानसभा से
कांग्रेस का गोपनीय सर्वे के नाम
परशुराम सिसौदिया, श्यामलाल जोकचंद, प्रवीण मांगरिया, विजेश मालेचा,
माही न्यूज़ के नाम परशुराम सिसौदिया, श्यामलाल जोकचंद

मंदसौर विधानसभा से
कांग्रेस का गोपनीय सर्वे के नाम विपिन जैन, सोमिल नहाटा, नवकृष्ण पाटिल, ईष्टा भाचावत

माही न्यूज़ के नाम विपिन जैन सोमिल नहाटा

सुवासरा विधानसभा से
कांग्रेस का गोपनीय सर्वे रिपोर्ट के नाम राकेश पाटीदार, ओम सिंह भाटी, संध्यादेवी जयसवाल, भुवनेश्वरसिंह दीपाखेड़ा,

माही न्यूज़ के नाम ओम सिंह भाटी, राकेश पाटीदार

गरोठ विधानसभा से
कांग्रेस का गोपनीय सर्वे के नाम
सुभाष कुमार सोजतिया
दुर्गेश सिंह पटेल, तूफान सिंह सिसोदिया, त्रिलोक पाटीदार
माही न्यूज़ के नाम सुभाष कुमार सोजतिया
दुर्गेश सिंह पटेल
सूत्रों की माने तो अब कांग्रेस का एक अंतिम सर्वे बाकी है। जो इसी महीने होना है। उसके बाद तय नमो पर संगठन निर्णय लेगा।

इस खबर को वीडियो में देखने के लिए लिंक पर टच करे और चैनल को सब्सक्राइब कर द माही न्यूज़ की टीम सपोर्ट करे। https://youtu.be/WrQbHobwoJE

No comments:

Post a Comment