Advertisement

Breaking

Advertisement

Monday, June 12, 2023

गरोठ मुस्लिम समुदाय में घटना को लेकर दिखा आक्रोश

गरोठ मुस्लिम समुदाय की लड़की लेकर फरार हुवा हिन्दू लड़का मुस्लिम समाज में दिखा आक्रोश घटना को लेकर मुस्लिम समुदाय ने गरोठ एसडीएम के नाम का ज्ञापन एडिशन एसपी महेंद्र तनेरकर को सोपा और अपनी मांगे रखी और जल्द से जल्द लड़की को घर वालो के हवाले करने की बात कही मुस्लिम समाज जुलुस के रूप में जमा मजीद चौक चलते हुए माली मोहल्ला होते हुए गरोठ तहसील कार्यालय पर पहुंचा और ज्ञापन में बताया की दिनांक 11-06-2023 को सुबह 11:30AM पर सरकारी कॉलेज के सामने से अंशुल पिता गोपाल मंडलोई (खाती पटेल) निवासी रामपुरा दरवाज़ा गरोठ उक्त बालिका को बहला-फुसला बाइक पर बैठा कर ले गया है मुस्लिम समाज की लडकियों को टारगेट किया जा रहा है आपसे हमारा निवेदन की है
24 घंटे के अंदर हमारी लड़की को हमारे सुपुर्द की जाए और उक्त आरोपी का माकन भी तोडा जाए | गरोठ में शांति और सोहार्द का वातावरण बनाये रखने के लिए की जल्द से जल्द कार्यवाही कर लड़की को बरामद किया जाए और आरोपी के विरुद्ध उचित दंडात्मक कार्यवाही की जाए।

No comments:

Post a Comment