Advertisement

Breaking

Advertisement

Tuesday, June 20, 2023

प्रभारी प्राचार्य कि कार्यप्रणाली को लेकर ग्रामिणो ने क्षेत्रिय विधायक को ज्ञापन देकर हटाने कि मागं कि

भानपुरा। गरोठ भानपुरा विधानसभा क्षेत्र के गरोठ संकुल के बरडिया इस्तमुरार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विधालय के प्रभारी प्राचार्य गोविंद माली कि कार्यप्रणाली को लेकर ग्रामिणो ने रोष जताते हुए क्षेत्रिय विधायक देवीलाल धाकड को एक ज्ञापन देकर उन्हें हटाने कि मांग कि ज्ञापन में ग्रामवासियो ने आरोप लगाया कि वह देरी से आते हे ओर अध्यापन कार्य भी नहीं कराते एवं अधीनस्थ शिक्षकों के साथ भेदभाव पुर्ण व्यवाहर कर उन्हें अकारण परेशान करते हे,ज्ञापन में यह भी कहा गया कि विधालय के उपस्तिथी रजिस्टर में एक साथ न आते हुए भी हस्ताक्षर करना व अपने समर्थक शिक्षक के भी हस्ताक्षर कराना ,विधालय में ओर भी कई अनियमितता हो रही हे जाचं कर तत्काल प्रभारी प्राचार्य गोविंद माली को हटाया जावे ,ज्ञापन देने वालों में मनोज धाकड,रामनारायण,विनोद कुमार,मागुंसिह ,राहुल सिंह मुकेश,सजयं धाकड,प्रकाश धानिया,सजयं धानिया,चौथमल रागोठां, बालाराम शर्मा,शुभम गेहलोत सुभाष धाकड,बंशीलाल रागोठां सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित थे ,ग्रामीणो ने आज 19 जुन को विधालय में जाकर भी अपना विरोध जताया ओर प्राचार्य व शिक्षकों से बात कि ओर कहा कि विधालय सुचारु चलना चाहिए ओर काम करने वाले शिक्षकों को परेशान न किया जावे,ग्रामिणो ने,मौका पचंनामा बनाकर उसमें शिकायत दर्ज कि की इस बार अव्यवस्था शिक्षकों कि आपसी गुटबाजी व प्रभारी प्राचार्य कि अनियमितताओं के चलते इस बार बोर्ड परीक्षा का परिणाम मात्र 27 प्रतिशत रहा,ओर यह भी आरोप लगाया कि जब ग्रीष्म काल में विधालय पुरी तरह बन्द था तो प्रभारी प्राचार्य माली व शिक्षक आशीष व्यास ने 100 प्रतिशत उपस्तिथी दिखाकर हस्ताक्षर कर दिए यह सब षणयत्र हो रहा हे ग्रामीणो ने तत्काल प्राचार्य व शिक्षक आशीष व्यास को हटाने व कार्यवाही कि मागं कि,ग्रामिणो ने ,जिला कलेक्टर व विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी को भी पत्र लिखकर शिकायत कि ओर कार्यवाही कि मागं कि उधर प्रभारी प्राचार्य गोविंद माली ने दुरभाष पर चर्चा में बताया कि मेने 13 अप्रेल से प्रभारी पद का चार्ज लिया हे वह भी स्टाफ के कहने पर अभी भी वित्तीय अधिकार नहीं लिए हैं कुछ शिक्षकों का आपसी मतभेद हे उसको लेकर मुझे टारगेट किया जा रहा हे में नियम से काम कर रहा हु

No comments:

Post a Comment