Advertisement

Breaking

Advertisement

Tuesday, June 20, 2023

जैन श्वेताम्बर सोशल ग्रुप्स फेडरेशन कि 14 वी राष्टीय कान्फेस 1 व 2 अक्टुबर को शंखेश्वर तीर्थ पर

भानपुरा। जैन श्वेताम्बर सोशल ग्रुप्स फेडरेशन कि 14 वी राष्टीय कान्फ्रेसं आगामी 1 व 2 अक्टुबर को प्रसिध्ध जैन तीर्थ शखेश्वर पार्श्वनाथ तीर्थ गुजरात में होगी,इसको लेकर एक महत्वपुर्ण बैठक 19 जुन को इन्दोर मे संस्थापक अध्यक्ष विजय मेहता के आतिथ्य व राष्टीय अध्यक्ष विजय ललवानी कि अध्यक्षता में सम्पन्न हुई
इसमें राष्टीय पदाधिकारी व वरिष्ठ सदस्य उपस्थित थे बैठक में कान्फ्रेसं को लेकर कई महत्व पुर्ण निर्णय सर्वसम्मति से लिए गये उनमें तीन सदस्यों को कान्फ्रेसं चेयरमेन व दो वरिष्ठ सदस्यों को कान्फ्रेसं सयोजकं बनाया गया,विजय ललवानी राष्टीय अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि  14 वी राष्टीय कान्फ्रेसं के लिए जो चेयरमेन बनाए गये हे वह है राजेश तातेडं भोपाल,अशोक जैन राजगढ़ वाला एवं मनोहर लोढ़ा इन्दोर हे,साथ ही पहली बार दो सदस्यों को कान्फ्रेसं संयोजक बनाया वह है दिलीप भण्डारी,व शैलेश जैन ,ललवानी ने बताया कि सभी ग्रुप रजिस्टे्शन करना प्रारम्भं कर दे यह विधिवत शुरु कर दिया गया हे
 आपने बताया कि सभी ग्रुप इस कान्फ्रेसं के लिए अपने अपने ग्रुप में एक इस बाबत बैठक कर रजिस्ट्रेशन का कार्य शुरु कर दे ओर समय पर अपना रजिस्ट्रेशन व शुल्क जानकारी सहित जमा करा दे जिससे सुगमता रह सके,इस बैठक में पुर्व राष्टीय अध्यक्ष गण विमल नाहर, किशोर पोरवाल,  संरक्षक  हसंराज जैन,राजकुमार सुराणा, मनीष सुराणा,कार्यकारी अध्यक्ष नरेन्द्र मेहता, महासचिव सतोषं जैन मामा, राजेश भण्डारी, श्रीमती शारदा बोथरा, सजयं छाजेड़,नरेन्द्र भटेवरा,सहित अनेक सदस्यगण उपस्तिथ थे,

No comments:

Post a Comment