Advertisement

Breaking

Advertisement

Saturday, May 13, 2023

कर्नाटक में काग्रेसं कि जीत आमजन कि जीत

भानपुरा। गरोठ भानपुरा विधानसभा क्षेत्र के युवा काग्रेसं नेता व प्रदेश युवक काग्रेसं महासचिव दुर्गेश पटेल ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस कि भारी बहुमत से जीत को आमजन कि जीत बताते हुए कहा कि यह सामाजिक समरसता व राष्ट्रवाद कि जीत हे कर्नाटक के मतदाताओं ने काग्रेसं,राहुल गांधी व सोनिया गांधी में जो विश्वाश जताया वह 2024 के लोकसभा चुनाव व 2023 मैं अन्य राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में काग्रेसं व देश के लिए शुभ संकेत है मतदाताओं ने जातिवाद व धर्म के नाम पर वोट लेने व सत्ता पाने वालों को नकार दिया
,दुर्गेश पटेल ने सभी काग्रेसं जनों को बधाई दी, दुर्गेश पटेल ने बाबुल्दा मे कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मिठाई खिलाकर जश्र बनाया।


No comments:

Post a Comment