भानपुरा।खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित ग्रीष्मकालीन शिविर के अंतर्गत भानपुरा स्पोर्ट्स अकादमी द्वारा दिनांक 1 मई 2023 से 31 मई 2023 तक खो-खो श्री हरकचंद चौड़िया महाविद्यालय भानपुरा शाम 5:00 बजे से 7:00 बजे तक एवं क्रिकेट उत्कृष्ट विद्यालय भानपुरा प्रातः 6:00 से 8:00 तक खिलाड़ियों को कोच तरुण लोहार एवं यूनुस खान द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है भानपुरा के खिलाड़ी प्रशिक्षण में भाग ले सकते हैं।संपर्क - तरुण लोहर 9752619620
No comments:
Post a Comment