Advertisement

Breaking

Advertisement

Saturday, May 20, 2023

*मां शारदा विद्या मंदिर रुपपूरा मे 100 प्रतिशत रहा 5 वीं और 8 वीं के रिजल्ट* *स्कूल संचालक ने कहा पढाई का हे नतीजा* *प्रथम सत्र मे छात्र ने कर दिखाया कमाल*

खडावदा के समीप गांव रुपपूरा मे मां शारदा विद्या मंदिर मे प्रथम सत्र मे छात्रो ने कमाल कर दिखाया स्कूल संचालक और स्कूल स्टाप की मेहनत के कारण व छात्रो की पढाई मे लगन से मां शारदा विद्या मंदिर का 5 वीं और 8 वीं का रिजल्ट अच्छा रहा 5 वीं मे  विवेक पिता सांवरा 82 प्रतिशत, ज्योति पिता ईश्वरलाल 76 प्रतिशत ,8 वीं मे अरविंद पिता राघूसिंह 83 प्रतिशत, संजना पिता मानसिंह 81 प्रतिशत लाकर वअपने माता पिता और मां शारदा विद्या मंदिर का नाम रोशन किया स्कूल संचालक बाला मीणा और प्रधानाध्यापक कमल मीणा ने सभी छात्र छात्राओ को बधाई दी और उनके उज्वल भविष्य की कामना करते हूवे कहा का आगे और भी अच्छे रिजल्ट आयेगे हम पूरी मेहनत कर पढाई मे कोई कसर नही छोडेगे।

No comments:

Post a Comment