Advertisement

Breaking

Advertisement

Sunday, April 9, 2023

भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन NSUI स्थापना दिवस मनाया

भानपुरा। NSUI के पूर्व अध्यक्ष जतिन भुटानी के नेतृत्व में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) स्थापना दिवस मनाया गया, जिसमे पूर्व प्रधानमंत्री स्व इंदिरा गांधी जी की तस्वीर पर माल्यार्पण की व पुष्प चढ़ाए व बाद मे हॉस्पिटल परिसर मे मरीजो को फल व बिस्किट वितरण किये। इस अवसर पर श्रीरामेश्वर जी रावत(जि.पँ.सदस्य), पवन बालेचा (ज.सदस्य प्रतिनिधि) केतन तिवारी (युकां नगर अध्यक्ष) विष्णु मण्डकरिया (युकां महासचिव), ललित गुर्जर, सोनू सिंह, संजय दांगी,प्रेमचन्द्र,राहुल पटेल, योगेश डांगी,अन्नू वधवा, हेमन्त बंजारा, लालचंद बंजारा,वकील बंजारा व विशाल मनोरा मौजूद रहे..!!


No comments:

Post a Comment