,पुर्व मत्रीं पारस जैन ने अपने संबोधन में कहा कि किसी भी संस्था का 28 वर्ष तक सफलता पुर्वक चलना उस संस्था के पदाधिकारियों के समर्पण,व संस्था के प्रति सकारात्मक सोच व निष्ठा को जाता हे जैन श्वेताम्बरं सोशल ग्रुप्स फेडरेशन आज देश कि अग्रणी संस्था हे आपने फेडरेशन को पुरा समय ओर सहयोग का आश्वासन दिया,संस्थापक अध्यक्ष विजय मेहता ने कहा कि फेडरेशन के प्रति सब समर्पण भाव रखें ,मेहता ने फेडरेशन कि 14 वी राष्टीय कान्फ्रेंस जो आगामी दिसम्बर माह में आयोजित होने वाली है इसमें सभी से सहयोग व समय देने का आग्रह किया ,आपने सभी पदाधिकारियों व ग्रुप अध्यक्षों सदस्यो से कहा कि कान्फ्रेसं में अपनी व्यक्तिगत जिम्मेदारी समझकर सहयोग करें,14 वी कान्फ्रेसं कहा आयोजित हो उसके लिए अधिकाशं पदाधिकारियों ने हरिद्वार में दिसम्बर माह। मे करने का सुझाव दिया पुर्व मैं अयोध्या में करने का सुझाव आया था पर व्यवस्था कि अनुकुलता न होने से अन्य स्थान पर करने के सुझाव मांगें अधिकाशं ने धार्मिक स्थल पर कान्फ्रेंस आयोजित करने का सुझाव दिया ,स्वागत भाषण राष्टीय अध्यक्ष विजय ललवानी ने दिया ओर कहा कि सभी के सहयोग से फेडरेशन उल्लेखनीय कार्य कर रहा हे
सामाजिक,धार्मिक गतिविधियों में अपनी गरिमामय उपस्थिति दर्ज कराई,ललवानी सभी के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया,कोसिलं सभा को पुर्व अध्यक्ष विमल नाहर,,चेयरमेन सजयं जैन,शैलेश जैन,दिलीप भण्डारी,प्रदीप ललवानी,जयंत कोठारी,सहित कई ने सबोधितं किया,सचालंन महासचिव सतोषं जैन मामा ने किया आभार महासचिव राजेश भण्डारी ने माना,इस कोसिलं सभा में ग्रुप के सरक्षकं स्वर्गीय सुशील गिरिया उपाध्यक्ष ,स्वर्गीय अरुण छारिया के आकस्मिक निधन पर उन्हें भावभीनी श्रध्धाजलीं दो मिनिट का मौन रखकर दी ओर उनके कार्यों को याद किया,इस अवसर पर लगभग सभी ग्रुपौ के अध्यक्ष व पदाधिकारी उपस्थित थे,कोसिलं सभा में सभी प्रस्ताव स्वीकार किए गये।
No comments:
Post a Comment