
गरोठ भाजपा जिला अध्यश नानालाल जी अटोलिया के गरोठ आगमन पर बस स्टेंड केशव ट्रेडर्स पूर्व मंडल महामंत्री के प्रतिष्ठान पर भव्य स्वागत नगर पंचायत अध्यश राजेश जी सेठिया, मंडल अध्यश उमराव सिंह जी चौहान, पिछडा मोर्चा जिला उपाध्यश दीनेश जी पाटीदार, पूर्व मंडल महामंत्री अशोक जी पहलवान , अन्त्योदय प्रकोष्ठ जिला मिडिया प्रभारी दीपक मांदलिया व्दारा किया गया उसके पश्चात खडावदा सांसद खेल महोत्सव के समापन सत्र मे सम्मिलित हूवे,

No comments:
Post a Comment