
गरोठ नगर में बडी धूम धाम से मनाया गया अमन और भाई चारे का पावन पर्व ईद के मौके पर बच्चो में भारी उत्साह देखने को मिला ईद को लेकर गरोठ नगर में जुलूस के रूप में मुस्लिम समाजन ईदगह मजीद पोहचे जाह ईद की नमाज बस स्टेंड मजीद के मौलाना हाफिज कारी जिलानी साहब द्वारा अदा कराई गई वही जामा मजीद के ईमाम शाने आलम साहब ईमाम हाजी आबिद मंसूरी नमाज के बाद हिंदुस्तान में आपसी भाई चारे एव अमन शान्ति की दुआ की गई जिस के बाद लोगों ने एक दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारक बाद दी बच्चो ने अपने बड़ों से ईदी ली नमाज़ के बाद मुस्लिम समाजन गाजे बाजे के साथ जुलूस के रूप मे ईदगा मजीद से चले जुलूस गरोठ नगर के खाती मोहल्ला गांधी चौक होते हुए एक जुलूस जामा मस्जिद पोहचा दूसरा जुसुल बस स्टेंड मजीद पहुंचा बाद में लोगों ने एक दूसरे को सिवैया खिला कर ईद की मुबारक बाद दी इस मौके पर मुस्लिम समाज की और से बबलू खाना जामा मस्जिद सदर खलील शाह बस स्टेंड मजीद सदर हाफिज खान असल खान फिरोज खान घोड़ा अहसान मंसूरी शरीफ़ कुरैशी बाबू लोहार अहमद नूर अगवान पत्रकार हैदर अली मंसूरी हकीम शेख सकील खान सदाम खान सालू खान खलील खान एव कही समाजन मौजूद रहे इस मौके पर पुलिस प्रशासन की और से थाना प्रभारी कमलेश सिंगर पटवारी जांगड़े एसआई मनोज महाजन एएसआई सुभाष गिरी एएसआई Rl कटारे एएसआई देवड़ा पुलिस जवान अनिल यादव राहुल पावन अभिषेक नगर परिषद दरोगा सुरेश मालवी विनोद नरवाल एव कही अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

No comments:
Post a Comment