मंदसौर। मंदसौर के सुवासरा में एक लॉज में महिला की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। जैसे ही पुलिस को लॉज में लाश होने की सूचना मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरु की। पुलिस ने कुछ ही घंटों में महिला की हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी कोई और नहीं महिला का प्रेमी ही निकला है जो उसके साथ लिव इन में रह रहा था और वारदात को अंजाम देने के बाद ट्रेन से भागने की फिराक में था।
शादीशुदा थी महिला
पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया है कि जिस महिला की लाश लॉज के कमरे में मिली थी उसकी पहचान आगर मालवा जिले के गिरोली थाना के बड़ोद की रहने वाली ममता बावरी के तौर पर हुई थी। ममता पहले से शादीशुदा थी और उसका एक बच्चा भी है लेकिन करीब 6 महीने पहले वो सुवासरा के बावरी खेड़ा गांव के रहने वाले तूफान सिंह के साथ भाग गई थी। ममता की गुमशुदगी उसके परिजन ने पुलिस में भी दर्ज कराई थी।
भागने की फिराक में था आरोपी प्रेमी, गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि घर से भागने के बाद ममता और तूफान करीब 6 महीने से राजस्थान में लिव इन में रह रहे थे। कुछ दिन पहले ही वो वापस तूफान सिंह के गांव सुवासरा आए थे। इस बात का पता ममता के परिजन को चल चुका था तो वो भी ममता को लेने सुवासरा आए थे। लेकिन ममता तूफान के साथ ही रहना चाहती ती और परिजनों के बीच विवाद न हो इसलिए दोनों लॉज में कमरा लेकर रह रहे थे। यहीं पर दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था और प्रेमी तूफान ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी थी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी प्रेमी तूफान भागने की फिराक में था जिसे रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।

No comments:
Post a Comment