मंदसौर पुलिस सायबर सेल की कार्यवाही, 10 हजार रू का कुख्यात ईनामी बदमाश एवं स्थायी वारंटी दशरथ पिता भेरूलाल गुर्जर उम्र 37 साल नि0 कुंताखेडी को किया गया गिरफ्तार। आरोपी दशरथ गुर्जर जिले के कई थानों के गंभीर अपराधों में वांछित अपराधी होकर घटना दिनांक से चल रहा था फरार। आरोपी दशरथ गुर्जर के द्वारा अपनी पत्नी के ईलाज के दस्तावेज लगाकर पत्नी के ईलाज करवाने के नाम पर माननीय उच्च न्यायालय से पैरोल प्राप्त की गई थी एवं पैरोल खत्म होने के दिनांक से ही फरार चल रहा था।
No comments:
Post a Comment