Advertisement

Breaking

Advertisement

Thursday, March 16, 2023

गरोठ भानपुरा विधानसभा क्षेत्र कि सड़कें और गरोठ का जिला न बनना 2023 के विधानसभा चुनाव में मुख्य मुद्दा रहेगा

भानपुरा। भानपुरा से व्हाया लोठखेडी होकर भेसोदा मण्डी सड़क,व भेसोदा मण्डी से लेदी चोराहा होकर कालाकोट सड़क,गरोठ से बोलियां सड़क,सहित आधा दर्जन से अधिक जर्जर सड़कों ओर मार्गों के कारण वाहन स्वामी व आमजन बेहद परेशान हैं इन सभी जर्जर सड़कों पर प्रतिदिन सैकड़ों वाहन निकल रहे हे हमेशा दुर्घटना का भय बना रहता हे इन सड़कों कि लम्बाई अधिकतम 20 किलो मीटर हे इनका भी बीते साढ़े चार वर्षों में न बन पाना विचारणीय प्रश्न हे भानपुरा वासियों ओर तहसील के निवासियों को रेलगाड़ी में बैठने के लिए भवानीमण्डी इन्हीं सड़क पर होकर जाना होता हे यह दो मुख्य सड़के पुरी तरह गड्ढों में बदल गई हे जर्जर सड़क के कारण समय से पहले जाना पड़ता है 20 किलो मीटर का फासला डेढ़ से दो घण्टे में पुरा होता हे जर्जर सड़कों के कारण वाहन भी क्षतिग्रस्त हो रहे हे साथ ही डीजल पेट्रोल भी ज्यादा लग रहा हे 2023 के चुनाव के पहले अगर इन सड़कों का नव निर्माण नहीं हुआ तो यह 2023 के चुनाव में मुख्य मुद्दा होगा,चुनाव में मात्र 7 माह शेष हे इतनी कम अवधि में इन सड़कों का निर्माण होना मुश्किल ही दिखता है इसके साथ ही विगत 32 वर्षों से लबितं माग गरोठ जिला बनाया जावे वह भी आज तक पुरी नहीं हुई अभी हाल ही में प्रदेश सरकार ने एक ओर नये जिले कि घोषणा कि पर गरोठ कि फिर भी उपेक्षा हुई ओर सात माह में लग नहीं रहा कि गरोठ जिला मुर्त रुप ले लेगा यह दो प्रमुख मुद्दे सत्ता दल भाजपा के लिए आगामी चुनाव में मुश्किल पैदा कर सकते हैं इन जर्जर सड़कों कि हालत लम्बे समय से खराब हे पर तीन वर्षों से प्रदेश में वर्तमान भाजपा सरकार कार्यरत हैं क्षेत्रिय जन प्रतिनिधी भी भाजपा के हे ऐसे में इन समस्याओं का निराकरण न होना विचारणीय प्रश्न हे ,आमजन भी इन समस्याओं को लेकर परेशान हैं ,अगर भाजपा को 2023 में आम मतदाताओं के रोष को कम करना हे तो इन समस्याओं का चुनाव पुर्व हर हाल में निराकरण करना होगा।

No comments:

Post a Comment