Advertisement

Breaking

Advertisement

Monday, March 3, 2025

प्रथम पर्चा जगत जननी मां दूधाखेड़ी के चरणों मै समर्पित कर पंचम सामूहिक विवाह सम्मेलन के कार्यों का आगाज।

मालवी प्रजापति समाज भानपुरा का पंचम सामूहिक विवाह सम्मेलन दिनांक 8 मई 2025 को दूधाखेड़ी मै संपन्न होगा उक्त सम्मेलन के कार्यों का शुभारंभ आज मां जगत जननी महामाया केसरबाई दूधाखेड़ी माताजी के चरणों मै प्रथम पर्चा चढ़ाकर किया गया, पंचम सामूहिक विवाह सम्मेलन के अध्यक्ष विनोद प्रजापति खड़ावदा द्वारा बताया गया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मां दूधाखेड़ी के प्रांगण में से सामूहिक विवाह होगा जिसमें पितृहीन कन्याओं का रजिस्ट्रेशन निःशुल्क होगा समाज मै जागरूकता की दृष्टि से हर वर्ष यह सम्मेलन एक सामाजिक संगम का कार्य कर समाज को नए आयाम स्थापित करने के लिए भी होता है जहां मुख्य रूप से मध्यप्रदेश व राजस्थान के सामाजिक बंधु बड़ी संख्या में एकत्रित होते है आगामी 8 मई को होने वाले पंचम सामूहिक विवाह सम्मेलन की अपने नए आयाम स्थापित करेगा।

No comments:

Post a Comment