Advertisement

Breaking

Advertisement

Sunday, March 2, 2025

काला भाटा डेम में एक युवक का शव मिला

मंदसौर। जिले की कोतवाली थाना क्षेत्र के काला भाटा डेम में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। राहगीरों ने नदी में तैरते शव को देखकर पुलिस को सूचना दी। एएसआई अभिषेक पाल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। डेम से शव को निकालकर पहचान की गई। मृतक की पहचान मंदसौर के बादरी फार्म निवासी तरुण चौधरी (पिता रविंद्र चौधरी) के रूप में हुई।पुलिस के अनुसार तरुण 27 फरवरी से लापता था। परिजनों ने कोतवाली थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। परिवार के सदस्य उसकी तलाश कर रहे थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस सभी पहलुओं पर छानबीन कर रही है।

No comments:

Post a Comment