देश के सभी प्रमुख मंदिरों का विशाल महासम्मेलन महाकुंभ तिरुपति बालाजी में आयोजित हुआ आप प्राचीन दशपुर के प्रसिद्ध अष्टमुखी श्री पशुपतिनाथ महादेव की ख्याति अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित हो रही है देश और विदेश के आकर्षण का केंद्र बन रही विशाल एक पत्थर से बनी आदित्य प्रतिमा के चित्र में विवरण के आलेख में प्रकाशित हुआ है दक्षिण के आंध्र प्रदेश तिरुपति के संपूर्ण भारत देश में स्थित सभी मंदिरों और उससे जुड़े प्रबंध को का एक विशाल महासम्मेलन का आयोजन तिरुपति बालाजी में हुआ आयोजन में भानपुरा तहसीलदार विनोद शर्मा मंदसौर मंदिर प्रशासक राहुल जी भादवा माता मंदिर प्रशासक अजय जी ने इस कार्यक्रम में भाग लिया यह तीन दिवसीय कार्यक्रम इसमें 17 देश से भी अधिक मंदिरों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया सभी देश के मंदिरों की व्यवस्था को कैसे सुचारू रूप से चलाया जाए दर्शनार्थियों को कैसे अधिक से अधिक लाभ दिया जाए इसी को ध्यान में रखते हुए इस कार्यक्रम को रखा गया था इसमें तीन मंत्रियों ने भाग लिया महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री देवेंद्र फडणदेश आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू व गोवा के मुख्यमंत्री श्री प्रमोद सावंत एक विशिष्ट जनों के अतिथि के रूप में आगमन था इस संपूर्ण कार्यक्रम की प्रशंसा एवं शुभकामनाएं स्वयं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा पत्र लिखकर दी गई थी मंदिरों की व्यवस्था को बेहतर सरल व सुविधाजनक व आधुनिक बनाए जाने के संबंध में जानकारी साझा की गई थी मूल उद्देश्य मंदिरों को आपस में जोड़ना वह व्यवस्था को मजबूत बनाना था इस विशेष उपलब्धि पर मंदिर समिति अध्यक्ष एवं जिला कलक्टर श्रीमती आदित्य गर्ग ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के माध्यम सभी को जानकारी साझा किया तीन दिवसीय कार्यक्रम की जानकारी के लिए भानपुरा तहसीलदार शर्मा से बातचीत की तो उन्होंने बताया यह एक अद्भुत व अनुभव से भरपूर कार्यक्रम था इससे मंदिर निर्माण व मंदिर को सुचारू रूप से व्यवस्था दर्शननार्तियां को कैसे लाभ पहुंचाया जाए की जानकारी प्रदान की गई थी।
Saturday, March 1, 2025
देश के सभी प्रमुख मंदिरों का विशाल महासम्मेलन तिरुपति बालाजी में संपन्न
Tags
About माही न्यूज़
alistarbot is a blogger resources site is a provider of high quality blogger template with premium looking layout and robust design. The main mission of templatesyard is to provide the best quality blogger templates.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment