Advertisement

Breaking

Advertisement

Wednesday, February 5, 2025

किराए के घर में बंद कमरे में मिला स्वास्थ्य कर्मी का शव..

मन्दसौर: जिले क़े शामगढ़ में वार्ड क्रमांक 1 छोड़फाड़ चौक में किराये क़े घर में निवासरत स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी खजूरीपंथ सेक्टर सुपरवाइजर नरेंद्र सहरिया क़े बंद कमरे में बदबू आने की सूचना के बाद पुलिस द्वारा खोला गया।  टीआई धर्मेंद्र शिवहरे सूचना पर मय पुलिस बल मोके पर पहुंचे  और कमरे का दरवाजा खोलने पर कर्मचारी नरेंद्र सहरिया का शव नजर आया। खजूरीपंथ में स्वास्थ्य विभाग के सुपरवाइजर नरेंद्र सहरिया श्योपुर जिले के निवासी हैं और पिछले तीन दिनों से काम पर नहीं आए थे। डॉक्टर मनीष दानगड़ द्वारा कर्मचारी दीपक खरे को नरेंद्र को बुलाने के लिए भेजा गया लेकिन बंद कक्ष में बदबू आने की जानकारी मनीष दानगढ़ को दी गई उसके पश्चात मनीष दानगढ़ ने पुलिस को सूचित किया। 2017 से नरेंद्र सहरिया इसी कमरे में किराए से रह रहे थे। मकान मालिक रमेश चंद्र फलसावदिया ने एडिशनल एसपी हेमलता कुरील को बताया कि आज सुबह 11:00 बजे उक्त कर्मचारी घर के बाहर नजर भी आए थे।

No comments:

Post a Comment