Advertisement

Breaking

Advertisement

Thursday, February 27, 2025

नल जल योजना के तहत संग्राम घाटे से चोरी किए गए पाइप पुलिस ने जप्त किया

मंदसौर जिले के भानपुरा गांधी सागर रोड पर संग्राम घाटे के यहां पर नल जल योजना से जुड़े पाइप पड़े हुए थे कि चोरों द्वारा पाइप को चुरा लिए गए जिसकी सूचना पुलिस को दी गई थी भानपुरा पुलिस द्वारा जांच की जा रही थी जांच में भानपुरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता अंतर राज्य चोर गिरोह का किया पुलिस ने पर्दाफाश और इस मामले को लेकर सात आरोपियों को पकड़ा प्राप्त जानकारी के अनुसार चोरों द्वारा चुराए गए पाइप हरियाणा राजस्थान में दो ट्रक को के माध्यम से चोरी कर पहुंच गए थे पुलिस ने अंतर राज्य कर ग्रुप को गिरफ्तार करते हुए 150 के करीब पाइप जप्त कर कंपनी को दिए वहीं चोरी हुए पाइप की कीमत 20 लख रुपए के करीब बताई गई वहीं पुलिस इस मामले को लेकर अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है और जांच करते हुए अन्य बाकी माल भी जप्त करने की बात कही गई वहीं पकड़े गए आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया।


No comments:

Post a Comment