भानपुरा पुलिस जो एन डी पी एस के आरोपी को लेकर दूसरे आरोपी को पकड़ने गई थी वही पर दूसरे आरोपी ने किया पुलिस टीम और आरोपी के साथ हमला और मारपीट भानपुरा पुलिस द्वारा एनडीपीएस प्रकरण में पकड़े गए आरोपी अनिल को लेकर एक अन्य आरोपी कमलेश खींची को सोमवार सुबह 7:00 बजे झालावाड़ जिले के मिश्रौली थाने के सरकनिया गांव में गिरफ्तार करने पहुंची यहां पर पुलिस टीम जब आरोपी कमलेश खींची के घर पर पहुंची तो बड़ी संख्या में आरोपी के परिवारजन वह ग्रामीणों ने पुलिस को घेर लिया तथा लाठी डंडा लेकर चारों ओर से पुलिस टीम व आरोपी को एकत्रित कर पहले आरोपी पर हमला बोल दिया पुलिस टीम ने जैसे तैसे गांव वाले को समझाया जैसे तैसे गांव से बाहर निकले वहीं के ग्राम निवासी जो खेत पर ट्रैक्टर से कुछ कार्य कर रहा था उसने ट्रैक्टर बीच रास्ते में खड़ा कर दिया वह पुलिस टीम को वही रोक दिया टीम को रोकता देख आरोपी कमलेश खींची के परिवार व ग्रामीण जनों ने फिर से आरोपियों पुलिस टीम पर हमला बोल दिया कुछ देर मारपीट होने के बाद भवानी मंडी पुलिस वहां पहुंच गई पुलिस टीम आरोपी अनिल को लेकर भानपुरा थाने आई भानपुरा टी आई डांगी के अनुसार एनडीपीएस प्रकरण में पूछताछ में एक आरोपी को पकड़ने राजस्थान के ग्राम मिश्रौली थाना के ग्राम सरकनिया गए हुए थे आरोपी द्वारा दूसरे आरोपी का घर बताने पर वहां के आरोपी के परिजनों ने पुलिस टीम के ऊपर हमला बोला था जिसमें हमारे कुछ जवान को चोटे आई है हमारे द्वारा मिश्रौली थाने पर रिपोर्ट दर्ज करवाई है आठ नाम जद व 40 अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज करवाया है।
मिश्रौली थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह से फोन के माध्यम से कल हुई घटना की जानकारी लेने पर उन्होंने बताया एमपी पुलिस बिना परमिशन के हमारे थाने क्षेत्र में आई थी जिसकी सूचना हमें सवेरे 8:00 बजे एमपी पुलिस द्वारा मदद के लिए फोन करने पर मालूम पड़ी एमपी पुलिस के साथ हुई मारपीट पर विभिन्न धाराओं में राजकीय कार्य में बाधा व सरकारी संपत्ति में तोड़फोड़ की धाराओं में कायम की है फिलहाल तीन आरोपियों को अरेस्ट कर लिया गया है बाकी की तलाश जारी है मामले के अनुसार घटना के एक दिन पहले भानपुरा पुलिस ने 30 ग्राम एमडी के साथ एक तस्कर को लेडी चौराहे के पास ग्राम संधारा के आसपास अनिल कुमार को गिरफ्तार किया था अनिल ने रिमांड के दौरान एमडी सरकने निवासी कमलेश खींची से लेना बताया था पुलिस ने कमलेश को भी आरोपी बनाया था उसके बाद सोमवार को सुबह आरोपी को दबीज देकर पकड़ने के लिए पुलिस टीम ग्राम सर्किनिया में पहुंची थी।

No comments:
Post a Comment