Advertisement

Breaking

Advertisement

Thursday, February 20, 2025

डोनी पोलो उद्योग प्राइवेट लिमिटेड के मालिक सहित मैनेजर को सीबीआई ने किया अरेस्ट

शामगढ:-* बुधवार शाम 4:00 बजे शामगढ़ के वार्ड क्रमांक 13 स्थित रेलवे स्लीपर बनाने वाली फैक्ट्री डोनी पोलो उद्योग प्रा. लि. पर एसीबी/सीबीआई नई दिल्ली की कार्यवाही गुरुवार दोपहर को खत्म हुई उसके बाद केंद्रीय जांच एजेंसी द्वारा डोनी पोलो उद्योग के मालिक विनय चमड़िया व मैनेजर कन्हैया लाल गुप्ता को हिरासत में लेकर अपराध क्रमांक 216 दर्ज कर कस्टडी हेतु गरोठ न्यायालय में पेश किया । उसके बाद केंद्रीय जांच एजेंसी दोनों आरोपियों को पड़कर जयपुर के लिए रवाना हो गई। जयपुर निकलने से पूर्व जांच एजेंसियों द्वारा स्टेशन रोड स्थित एक्सिस बैंक पर भी आरोपी विनय कुमार चमडिया और कन्हैयालाल गुप्ता को ले जाकर जांच की गई। संभवतः जांच एजेंसियां कल दोनों आरोपियों को जयपुर न्यायालय में पेश करेंगी। गौरतलब है कि मामले में कल तथाकथित मीडिया से जुड़े व्यक्ति राहुल धनगर को भी रात भर हाउस अरेस्ट कर फैक्ट्री ने ही रखा गया जिसे भी आज 11 बजे करीब छोड़ा गया।

No comments:

Post a Comment