Advertisement

Breaking

Advertisement

Wednesday, February 26, 2025

भानपुरा क्षेत्र का ये अंधा मोड़ रोज दे रहा दुर्घटनाओं को अंजाम अधिकारी व जनप्रतिनिधि अपनी उदासीनता लेकर बैठे

भानपुरा से मंदसौर रोड पर सुनारी चौराया पर अंधा मोड़ होने की वजह से आए दिन दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ती जा रही है कल रात्रि में भी दो गाड़ियां रोड़ से नीचे खाई में पलटी मार गई ।किंतु जाके राखे साखियां मार सके ना कोई की तर्ज पर कोई जान माल का नुकसान नहीं हुवा।किंतु हर कोई इस कहावत पर सटीक नहीं बैठ पाता और किसी दिन बड़ी दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। फिर भी शासन प्रशासन के आला अधिकारी व जनप्रतिनिधि अपनी उदासीनता लेकर बैठे है। समय रहते शासन प्रशासन की तरफ से सुनारी चौरया पर सुरक्षा की दृष्टि से कोई इंतजाम नहीं किए गए तो आने वाले समय में कई घटनाएं होने की संभावनाये बनी रहेगी।

No comments:

Post a Comment