मंदसौर की पिपलियामंडी में दिनदहाड़े एक बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। नगर के मुख्य बाजार स्थित हेमंत ट्रेडर्स के मालिक अर्पित पितलियां के घर से चोरों ने 5 लाख रुपए नकद और सोने-चांदी के जेवरात चुरा लिए।
जानकारी के अनुसार, घटना दोपहर करीब ढाई बजे की है, जब अर्पित अपनी दुकान बंद कर नीमच में एक शादी समारोह में गए थे। चोरों ने पड़ोस के एक निर्माणाधीन मकान की छत का इस्तेमाल कर घर में प्रवेश किया। उन्होंने दरवाजा तोड़कर घर की तलाशी ली और अलमारी में रखी नकदी और जेवरात चुरा लिए।
एसडीओपी नरेंद्र सोलंकी ने बताया जांच में सामने आया है कि चोरों को घर खाली होने की पूरी जानकारी थी, इसलिए उन्होंने दिन के समय ही वारदात को अंजाम दिया। रात करीब 12 बजे जब परिवार वापस लौटा, तो घर का सामान बिखरा हुआ मिला। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

No comments:
Post a Comment