Advertisement

Breaking

Advertisement

Saturday, February 1, 2025

सर्द रात्रि में अपराधियों के विरूद्ध की गई सर्जिकल स्ट्राईक 294 वारंटियों को धरदबोचा

मंदसौर पुलिस द्वारा दिनांक 31-01.02.25 की दरम्यानी सर्द रात्रि में जिले के अपराधियों के विरूद्ध की गई सर्जिकल स्ट्राईक, कुल 294 वारंटियों को धरदबोचा, जिनमें 181 स्थायी वारंटी एवं 81 गिरफ्तारी वारंटियों को मंदसौर पुलिस द्वारा कॉम्बिंग गश्त के दौरान धरदबोचा, कॉम्बिंग गश्त के दौरान 10 जमानती व समंस, 138 एनआई एक्ट के 30 एवं अन्य नोटिस भी करवाये गये तामील, कॉम्बिंग गश्त के दौरान मंदसौर पुलिस के द्वारा हिस्ट्रीशीटर/गुंडा, बदमाशों की चेकिंग करते कुल 74 निगरानी बदमाशों को चेक किया एवं 90 गुंडा/बदमाशों, 02 माफी बदमाशों को चेक करते क्ल 166 हिस्ट्रीशीटर/गुंडा बदमाशों/जिलाबदर/माफी/सजायाब बदमाशों की सघन चैकिंग की गई, कॉम्बिंग गश्त के दौरान मंदसौर पुलिस के द्वारा अवैध शराब के कुल 26 प्रकरणों में 26 आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से कुल 116.38 लीटर कुल कीमती 33742 रू की अवैध शराब जप्त की गई, कॉम्बिंग गश्त के दौरान जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों समेत समस्त थानों की 50 गश्त पार्टियों में कुल 500 से अधिक पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों के द्वारा सर्द रात्रि गश्त की कार्यवाही को अंजाम दिया गया, कॉम्बिंग गश्त के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद द्वारा विभिन्न थानों थाना कोतवाली, चौकी मुल्तानपुरा एवं थाना दलौदा को आकस्मिक रूप से चेक किया इस दौरान थाने के रिकॉर्ड रजिस्टर भी चेक किये एवं उपस्थित कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये।

No comments:

Post a Comment