Advertisement

Breaking

Advertisement

Sunday, January 26, 2025

जो गुरु अपने शिष्यों के लिए गुलाब जामुन का त्याग नहीं कर सकते हैं उनसे फिर क्या ही उम्मीद की जाए

भानपुरा। गणतंत्र दिवस को शाला स्तर पर उत्सव के रूप में मनाने के लिए 26 जनवरी को पीएम पोषण के अंतर्गत शासकीय एवं शासकीय अनुदान प्राप्त शालाओं सर्व शिक्षा अभियान अंतर्गत सहायता दी जा रही है। उनमें विशेष भोज का आयोजन किया जाना है। सचिव, प्रभारी प्रधानाध्यापकों एवं स्वसहायता समूहों को निर्देश दिए वह विद्यालयों में विशेष भोज में पूरी, सब्जी, खीर, हलुआ और लड्डुओं का वितरण कराना सुनिश्चित करेंगे। इसी तर्ज पर सी एम राइस विद्यालय में भी भोज की व्यवस्था की गई, ओर भोजन में पूरी सब्जी खीर गुलाब जामुन व अन्य चीजें बनाई गई, ओर भोजन शुरू किया गया। एक विद्यार्थी के पालक द्वारा बताया गया कि भोजन बच्चो की संख्या से कम बनया गया जिस के कारण पुड़ी बीच खाने में ही खत्म हो गई। जिसके कारण कही ओर से रोटी मंगवा कर पुड़ी की जगह रोटी चलाई गई, ओर पुड़ी फ़िर से बनवाना शुरू किया गया, इसके बाद खीर और गुलाब जामुन भी खत्म हो गए। जिसके बाद कई बच्चों ने सिर्फ़ सब्जी पुड़ी रोटी से पेट भरा, इस मिस मैनेजमेट के दौरान शिक्षको में आपसी अनबन की खबर समाने आई है। जानकारी के अनुसार यह भी बात समाने आई है कि गुलाब जामुन खत्म होते देख शिक्षक के खाने के लिए उसे पहले ही अलग रखा कर, बच्चों को नहीं परोसे गए, खैर इस बात की पुष्टि हम नहीं करते मगर इस बात में अगर सत्यता है। तो सवाल खड़ा यह होता है, की जो गुरु अपने शिष्यों के लिए गुलाब जामुन का त्याग नहीं कर सकते हैं उनसे फिर क्या ही उम्मीद की जाए।

No comments:

Post a Comment