Advertisement

Breaking

Advertisement

Sunday, January 5, 2025

मंदसौर पुलिस ने किसानों को लूटने वाली गैंग के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया

मंदसौर पुलिस ने किसानों को लूटने वाली गैंग के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी किसानों से फसल बेचने के बाद नकदी और अन्य सामान लूट लेते थे। आरोपियों के कब्जे से तीन लाख रुपये नकद, एक मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल की गई कार जब्त की गई। फसल बेचकर अपने गंतव्य की ओर जाने वाले किसानों के साथ लूट की वारदात को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूट के तीन लाख रुपये, एक मोबाइल और वारदात में उपयोग में ली गई कार जब्त की है। गिरफ्तार सभी आरोपी आगर मालवा जिले के निवासी हैं।मंदसौर एसपी अभिषेक आनंद ने शुक्रवार दोपहर पुलिस कंट्रोल रूम पर मामले का खुलासा किया। एसपी अभिषेक आनंद ने बताया कि 24 दिसंबर को नाहरगढ़ थाने पर फरियादी किशोर पिता सीताराम पाटीदार निवासी सिरपोई जिला आगर मालवा ने शिकायत दर्ज करते हुए बताया कि वह अपने साथी राहुल पाटीदार के साथ लहसुन व मैथीदाना बेचने के लिये मन्दसौर आए थे। फसल बेचने के बाद जब अपने गांव सिरपोई जा रहे थे। तभी रुपणी चौपाटी पर एक बिना नम्बर की कार द्वारा ओव्हर टेक कर पिकअप को रोक कर उसमे सवार 4 व्यक्ति मारपीट कर नकदी रुपये लूटकर ले गए।
इसी तरह सुवासरा थाने पर 28 दिसंबर को फरियादी राचरण उर्फ बबलू पिता बालचन्द राठौर निवासी बांड गांव, जिला राजगढ़ ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि वह और उसका साथी भगवान सिंह पिता बालू सिंह सोंधिया राजपूत निवासी बांड गांव के साथ लहसुन बेचने के लिए मन्दसौर मंडी में विरमसिंह की पिकअप लेकर गए थे। लहसुन बेचने के बाद नकदी रुपये 4 लाख 30 हजार लेकर तथा पिकअप में खल भरकर खाली पिकअप वाहन में खल भरकर मंदसौर से सीतामउ सुवासरा रुनिजा होते हुए जा रहे थे। तभी रास्ते में भरपूर व हनुमंतिया के बीच अज्ञात चार व्यक्तियों ने पिकअप रुकवाकर वाहन को टक्कर मार कर पिकअप में गाय भरी होना बताया और वाहन को चेक करवाने की बात कही। वो तिरपाल उठाकर दिखा रहा था कि इसी दौरान अज्ञात बदमाशों के द्वारा फरियादी रामचरण व उसके साथी भगवान सिंह के पास रखे रुपये और मोबाइल लूटकर ले गये।सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए तब हुआ खुलासा
क्षेत्र में हो रही लगातार किसानों के साथ लूट की घटना को देखते हुए विभिन्न थानों से पुलिस बल को लेकर टीमों का गठन किया गया। पुलिस टीमों द्वारा क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए साथ ही साइबर टीम की भी मदद ली गई। जांच के दौरान यह बात सामने आया कि एक नीले रंग की बलेनो कार क्रमांक एम.पी. 09 डी.एल. 2959 में आये अज्ञात व्यक्तियों द्वारा लूट की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है। आरोपी संदीप पिता राजाराम गुर्जर निवासी पचेटी थाना कानड़ को पुलिस गिरफ्त में लेकर पूछताछ की गई। पुलिस पूछताछ में आरोपी संदीप ने बताया कि वह और उसके साथी संजय पिता देवीसिंह गुर्जर उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम कोहडिया थाना नलखेडा जिला आगर मालवा, गोविन्द पिता रोडसिंह गुर्जर उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम कृपालपुर कोलिया थाना कानड जिला आगर मालवा व राहुल पिता कचरुलाल मालवीय उम्र 23 वर्ष निवासी शिवपहाडी कानड थाना कानड जिला आगर मालवा ने मिलकर लूट की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 3 लाख रुपये नकदी एक मोबाइल और घटना में प्रयुक्त कर जब्त की है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने 18 दिसंबर को कानड जिला आगर मालवा क्षेत्र में भी लूट की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है। आरोपियों ने बताया कि वह अपने महंगे शौक और एशमौज करने के लिए लूट की वारदात को अंजाम देते थे।

No comments:

Post a Comment