Advertisement

Breaking

Advertisement

Thursday, January 23, 2025

सिया राम मंदिर पर कलश स्थापना की गई

भानपुरा - बरखेड़ी गांव में श्री राम मंदिर की मूर्ति स्थापना पिछले वर्ष 22 जनवरी 2024 को अयोध्या राम लला के मंदिर के साथ मूर्ति स्थापित की गई थी , और उसी स्थापना की पहली वर्ष गांठ , पर सिया राम मंदिर पर कलश स्थापना की गई जो कि भव्य कार्यक्रम के साथ पूरे ग्राम वासी और आस पास के गांव से भी भक्त गण पधारे और कलश स्थापना कार्यक्रम को पूर्ण किया गया । और भक्त गणों को भोजन प्रसादी भी ग्रहण करवाई गई । जिसमें पूर्ण परंपरा गत यज्ञ,ब्राह्मण भोजन, गऊ भोजन , श्वान भोजना ,अथिति सत्कार , आदि कार्य किए गए ।

No comments:

Post a Comment