Advertisement

Breaking

Advertisement

Wednesday, January 22, 2025

भास्कर के सर्वे रिपोर्ट के आधार पर जिले के विधायकों का रिपोर्ट कार्ड डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा विधायक विपिन जैन को जनता ने पसंद किया तो विधायक हरदीप सिंह डंग और विधायक चंदरसिंह सिसोदिया की लोकप्रियता हुई कम

भानपुरा। दैनिक भास्कर ऐप में विधायकों के कामकाज को लेकर सर्वे किया था जो सर्व 8 जनवरी से लेकर 12 जनवरी तक चला सर्वे में करीब 2 लाख लोगों ने हिस्सा लिया भास्कर के द्वारा 10 सवालों के जवाब हां या नहीं में लेकर विधायकों का रिपोर्ट कार्ड तैयार किया गया वहीं अगर मंदसौर की बात की जाए तो मंदसौर में चार विधानसभा भास्कर के सर्वे रिपोर्ट के आधार पर जिले के विधायकों का रिपोर्ट कार्ड क्या है इसके बारे में आपको बता दे मंदसौर जिले में चार विधानसभा मंदसौर मल्हारगढ़ सुवासरा गरोठ है जिसमें से मंदसौर कांग्रेस के पास वह अन्य भाजपा के पास है ।
मल्हारगढ़ की विधानसभा से मध्य प्रदेश डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा से शुरुआत करे डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा से की जाए तो 65% लोगों ने डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा को पसंद किया है,


भास्कर के सर्वे के सवालों पर डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा के लिए जनता की यह राय रही
मंदसौर विधानसभा से विपिन जैन को 68% लोगों ने पसंद किया है। विपिन जैन वर्तमान कांग्रेस जिलाा अध्यक्ष भी है


भास्कर के सर्वे के सवालों पर विधायक विपिन जैन को लेकर जनता की यह राय रही

वहीं सुवासरा विधायक हरदीप सिंह डंग की लोकप्रियता कहीं ना कहीं कम पड़ती नजर आई है। भास्कर के विधायक रिपोर्ट कार्ड के हिसाब से मात्र 46 परसेंट लोगों नहीं विधायक हरदीप सिंह डंग को पसंद किया है 54 परसेंट लोगों ने विधायक हरदीप सिंह डंग को नकार दिया है!

भास्कर के सर्वे के सवालों पर विधायक हरदीप सिंह डंग को लेकर जनता की यह राय रही

वहीं गरोठ विधानसभा से विधायक चंदरसिंह सिसोदिया को भी मात्र 47% लोगों ने पसंद किया है। और 53% लोगों ने ना पसंद किया है। भास्कर के सर्वे के आधार पर बात करें तो विधायक चंदरसिंह सिसोदिया की लोकप्रियता भी कहीं ना कही कम पड़ती नजर आई है।
भास्कर के सर्वे के 10 सवालों पर विधायक
चंदरसिंह सिसोदिया को लेकर जनता की यह राय रही।

No comments:

Post a Comment