मंदसौर में शुक्रवार को नगर पालिका ने पशुपतिनाथ मंदिर परिसर से अवैध अतिक्रमण हटाया। मंदिर प्रबंध समिति की शिकायत पर ये कार्रवाई की गई। इस दौरान गुमटी संचालक चंदर पूरा निवासी बजरंग पहलवान ने सड़क पर लेटकर कार्रवाई का विरोध किया।उन्होंने कहा कि पहले वो मंडी में हम्माली का काम करते थे और पिछले 10 वर्षों से यहां गुमटी लगाकर अपना व्यवसाय चला रहे हैं। व्यापारी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस को वोट देने के कारण उनकी गुमटी हटाई जा रही है। उन्होंने ते भी कहा कि गुमटी हटने से उनकी रोजी-रोटी छिन जाएगी और ऐसी स्थिति में उन्हें आत्महत्या करनी पड़ सकती है।
एक घंटे के विरोध प्रदर्शन के बाद हटा अतिक्रमण नगर पालिका टीम के राजेश दावरे ने बताया कि मंदिर प्रबंध समिति के निर्देश पर ये कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि शहर में अतिक्रमण के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। कार्रवाई के दौरान स्थानीय पार्षद के पति ने भी विरोध किया, लेकिन नगर पालिका की टीम ने अपनी कार्रवाई जारी रखी और करीब एक घंटे के नाटकीय घटनाक्रम के बाद मंदिर परिसर से सभी गुमटियां और हाथ ठेले हटा दिए गए।

No comments:
Post a Comment