मंदसौर। जिले से लाखों की चोरी की घटना सामने आई है. यहां एक प्लंबर ने घर से लाखों के गहने बड़ी सफाई से चोरी कर लिए. पुलिस पूछताछ में उसने गुमराह करने का प्रयास किया. लेकिन, बाद में उसकी चोरी पकड़ी ही गई. पुलिस ने चोरी किए गहने बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसने इस घटना को मौके का फायदा उठाकर अंजाम दिया. पीड़ितों ने चोरी हुए गहने की कीमत 8 लाख रुपये बताए हैं.नई आबादी थाना क्षेत्र के चंदर पूरा निवासी शैलेंद्र गिरी गोस्वामी ने बताया कि घर में शादी के लिए खरीददारी कर गहने रखे हुए थे. घर में शादी की तैयारियों के चलते दूसरी मंजिल पर नल का काम करवाने के लिए कुछ समय से पड़ोस में रहने वाले किरायेदार प्लंबर को बुलाया और उसके भरोसे घर छोड़कर परिजन खरीददारी के लिए चले गए. दूसरे दिन, जब परिजनों ने कुछ सामान बदलवाने के लिए अलमारी में रखे गहने खोजे, तो गहने गायब मिले. गहनों की कीमत लगभग आठ लाख बताई गई. मामले की पुलिस को शिकायत की गई. पुलिस ने प्लंबर से पूछताछ की तो उसने पुलिस को भी बरगलाया. पुलिस ने भी शक जताया कि हो सकता है कोई और चोर हो क्योंकि अलमारी का ताला भी नहीं टूटा था. लेकिन, फिर एक ज्वेलर के यहां से पता चला कि प्लंबर उनके यहां गहने बेचने पहुंचा था. पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो प्लंबर ने अपना गुनाह कबूल कर लिया. परिजन जब सुना घर छोड़कर बाजार गए थे, तभी घर पर अलमारी की चाबी होने के चलते प्लंबर ने अलमारी से गहने चुरा लिए थे।
Friday, January 17, 2025
एक प्लंबर ने घर से लाखों के गहने बड़ी सफाई से चोरी कर लिए
Tags
About माही न्यूज़
alistarbot is a blogger resources site is a provider of high quality blogger template with premium looking layout and robust design. The main mission of templatesyard is to provide the best quality blogger templates.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment