Advertisement

Breaking

Advertisement

Tuesday, January 21, 2025

10वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा का पेपर लीक यूट्यूब चैनल पर हुआ अपलोड

मध्यप्रदेश में इन दिनों माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 10वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा चल रही है। मंगलवार को गणित का पेपर सुबह 11 बजे से शुरू होना था, लेकिन उससे पहले ही यूट्यूब पर गणित का पेपर लीक हो गया। 13 घंटे पहले गणित और 12 घंटे पहले विज्ञान का पेपर 'एक्टिव स्ट्रॉन्ग स्टडी' नामक यूट्यूब चैनल पर अपलोड कर दिया गया। सरकार के तमाम दावे धरे के धरे रह गए। सोमवार को अंग्रेजी का पेपर 11 बजे प्रारंभ हुआ, लेकिन परीक्षा से 6 घंटे पहले ही पूरा पेपर विद्यार्थियों के मोबाइल तक पहुंच गया। ऐसे में प्रदेश स्तर से जारी तमाम नियम मजाक बनकर रह गए। अधिकारी अब जांच करवाने की बात कह रहे हैं।

प्रश्न-पत्र लीक पर प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी लोकेंद्र डाबी का कहना है कि पेपर यूट्यूब पर कैसे चल सकता है। एक्सेस तो प्राचार्य के पास होता है, यदि पेपर यूट्यूब पर चल रहा है तो जांच के बाद पता चलेगा कि क्या हुआ है।

No comments:

Post a Comment