Advertisement

Breaking

Advertisement

Sunday, January 19, 2025

थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा वाहन चोर पकड़े, 04 मोटरसाईकिल बरामद

पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री अभिषेक आनंद के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री गौतम सोलंकी व नगर पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री सतनाम सिंह के निर्देशन में थाना सिटी कोतवाली पुलिस ‌द्वारा दद्वारा वाहन चोर को पकड़ने में गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की जाकर 04 मोटर साईकिल बरामद की है।
दिनांक 18-01-25 को थाना सिटी कोतवाली पुलिस को मुखबीर  सूचना प्राप्त हुई की घटनास्थल ईट भट्टे के सामने ग्राम अलावदाखेडी मदंसौर से कोई बदमाश अवैध शराब का परिवहन कर रहा है उसकी सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस द्वारा आरोपी 01- चिराग साल्वी पिता राजमल साल्वी उम्र निवासी पाटील कालोनी गीता भवन रोड मंदसौर को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है जिनसे अवैध शराब भी जप्त हुई है व थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र में चोरी हुई मोटरसाइकिल टीवीएस कंपनी की कीमती 25000 रुपये एवं एक अन्य मोटरसाइकिल जो वायडीनगर क्षेत्र की है वह भी जप्त की गई है। जिसके सबंध में अनुसंधान किया जा रहा है।
इसी प्रकार दिनांक 18-01-25 को थाना सिटी कोतवाली पुलिस को मुखबीर सूचना प्राप्त हुई की घटना स्थल प्रतापगढ पुलिया मदंसौर पर एक व्यक्ति चोरी का वाहन लेकर मंदसौर तरफ आ रहा है मे पूछने पर संतोषजनक उत्तर नही देने व वाहन संबंधी कोई दस्तावेज नही होने पर चोरी के संदेह मे उक्त वाहन जप्त कर विधि विरुध बालक से पूछताछ करने पर उसके द्वारा 01 वर्ष पहले जिला इंदौर तरफ से अन्य वाहन होंडा स्कूटी भी चुराना स्वीकार किया जो विधि विरुद्ध बालक के बताये स्थाने से अन्य वाहन स्कूटी को भी जप्त किया गया गया ।

गिर आरोपी के नाम-
1. चिराग साल्वी पिता राजमल साल्वी उम्र 18 वर्ष निवासी पाटील कालोनी गीता भवन रोड मंदसौर
2 विधि विरुद्ध बालक

पुलिस टीमः-
संपूर्ण घटनाक्रम की कार्यवाही में निरीक्षक पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ थाना प्रभारी कोतवाली, उनि सुभाष यादव, उनि विजय पुरोहित, सउनि अभिषेक पाल, रही। की सराहनीय भूमिका

No comments:

Post a Comment