Advertisement

Breaking

Advertisement

Tuesday, December 24, 2024

मंदसौर पुलिस द्वारा साइबर सुरक्षा एवं जागरूकता के सम्बन्ध में जिले के मंदसौर इंटरनेशनल स्कूल एमआईएस स्कूल में किया गया सेमिनार का आयोजन, GB साइबर अपराध के प्रति जागरूकता एवं सावधानी हेतु विद्यालय के छात्र छात्राओं को किया जागरूक

मंदसौर। पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री अभिषेक आनंद द्वारा आमजन एवं कॉलेज एवं विद्यालय के छात्र छात्राओं को साइबर संबंधी अपराधों एवं उनसे बचाव के संबंध में जागरूकता हेतु जिले के पुलिस बल को निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में आज दिनांक 24.12.24 को पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गौतम सोलंकी के नेतृत्व में मंदसौर पुलिस के साइबर शाखा द्वारा जिले के मंदसौर इंटरनेशनल स्कूल में उपस्थित छात्र-छात्रा एवं विद्यालय के अध्यापकों को साइबर संबंधी अपराधों एवं उनसे बचाव के संबंध में जागरूक किया गया। सेमिनार के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री गौतम सोलंकी द्वारा विद्यालय में उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकों को साइबर संबंधी अपराधों जैसे डिजिटल अरेस्ट, साइबर फ्रॉड, ओटीपी फ्रॉड, लिंक भेजने या apk file एवं अन्य नए-नए तरीकों से हो रहे साइबर फ्रॉड के संबंध में जागरूक किया गया इस दौरान विद्यालय में उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकों द्वारा साइबर संबंधी अपराध के संबंध में पूछे गए सवालों के भी जवाब दिए गए। उक्त साइबर संबंधित जागरूकता सेमिनार के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री गौतम सोलंकी समेत साइबर शाखा से प्रधान आरक्षक आशीष बैरागी, आरक्षक मनीष बघेल भी उपस्थित रहे जिन्होंने साइबर संबंधी अपराधों के प्रति उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकों को जागरूक किया। मंदसौर पुलिस द्वारा लगातार आमजन ग्रहणियों एवं स्कूल व कॉलेज के विद्यार्थियों को साइबर संबंधी अपराधों एवं उनसे बचाव के संबंध में लगातार जागरूक किया जा रहा है एवं भविष्य में भी मंदसौर पुलिस द्वारा इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जाएंगे।

No comments:

Post a Comment