मंदसौर नीमच व रतलाम में पिछले तीन दिनों से मौसम बदला हुआ है। आसमान में बादल छाए हुए है तो वहीं दोपहर तक धुंध देखने को मिल रही है। मौसम के बदले मिजाज को लेकर मौसम वैज्ञानिकों ने क्षेत्र में मावठे की बारिश होने और ओलावृष्टि होने की चेतावनी जारी की थी। शुक्रवार दोपहर मंदसौर शहर सहित जिले में अचानक तेज हवाओं के साथ बूंदा बांदी शुरू हो गई लोग कुछ समझ पाते इससे पहले ही तेज बारिश शुरू हो गई। बारिश इतनी तेज थी कि सड़को पर पानी बह निकला। अचानक शुरू हुई मावठे की बारिश से मंदसौर कृषि उपज मंडी में उपज लेकर आए किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। मंडी में माल को व्यवस्थित क्षेत्र में खाली करवाने की कोई व्यवस्था नहीं होने के चलते किसानों ने अपने माल को ओपन मैदान में ही खाली कर दिया. दोपहर बाद जब तेज बारिश हुई तो उनकी उपज पानी में तैरने लगी. बता दें कि, इन दिनों लहसुन के दाम सातवें आसमान पर है. खास बात यह है कि करीब 5 साल बाद किसानों को इस उपज के अच्छे दाम मिल रहे हैं.मंडी में आज किसानों के लहसुन के दाम 12000 रुपये प्रति क्विंटल से लेकर 30,000 प्रति क्विंटल तक बोले गए. दोपहर से पहले मंडी में कई किसानों का माल बिक गया था. लेकिन तेज बारिश के बाद किसानों की फसल भीग गई, तो व्यापारियों ने उसे लेने से ही इनकार कर दिया।
Saturday, December 28, 2024
बारिश में किसानों की फसल भीग गई तो व्यापारियों ने उसे लेने से इनकार किया
Tags
About माही न्यूज़
alistarbot is a blogger resources site is a provider of high quality blogger template with premium looking layout and robust design. The main mission of templatesyard is to provide the best quality blogger templates.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment